एसपी ने कहा कि मार्टिन,राधा,अकाश होने की संभवना दिनेश गोप को भी गोली लगी
पुलिस ने 250 से तीन साै गोली चलायी.उग्रवादी ने भी कई चक्र गोली चला़यी
डेढ घंटे तक चली मुडभेड़
बानोः बानो प्रखंड के गिरदा ओपी क्षेत्र के कुलातुपु जंगल मे रविवार को दोपहर 12 बजे पुलिस व पीएलएफआई उग्रवादी से मुठभेड़ मे तीन उग्रवादी मारे गये.घटना मे पुलिस ने एके 47,एलएमजी,कारबाईन सहित चार पांच पिटु बरामद किया है.घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार एसपी को गुप्त सुचना मिली कि गिरदा ओपी के.टोनिया कुलातुपु मे दिनेश गोप के दस्ते होने की सुचना पर टीम गठित किया गया.जिसका नेतृत्व गिरदा अोपी प्रभारी जोन मुर्मु व ओडगा सतेंद्र कुमार ने घटनास्थल पहुंचे.पुलिस को देखते हुए उग्रवादी ने फायरिंग आरंभ कर दी.पुलिस ने भी जबाबी फयारिंग किया व तीन उग्रवादी को मार गिरया.पुलिस शव को शिनाख्त करने मे लगी.एसपी ने कहा तीनो उग्रवादी मे मार्टिन आकाश,ऱाधा होने की संभवना है,एसपी ने कहा कि दिनेश गोप को गोली लगी. क्षेत्र मे पुलिस जवान व सीआरपीएफ को छापामारी अभियान चलाया जा रहा है चारों तरफ से एरिया को सील कर दिया गया है.सर्च अभियान चलाया जा रहा है.एसपी ने कहा कई उग्रवादी होने की सुचना है जल्द ही उग्रवादियों को पकड़ लिया जायेगा, या मार गिराया जायेगा
एसपी ने घटनास्थल का निरिक्षण किया,थाना प्रभारी जोन मुर्मु व ओडगा थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार व पुरी टीम को बधाई दिया.