Post by relatedRelated post
कतरास: फुलारीटांड में कारू यादव एवं विधायक ढुलू महतो समर्थकों के बीच शुक्रवार को हुई गोलीबारी, मारपीट में बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कतरास स्थिति भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सभी अखबारों में गोली चलाते हुए एक तसवीर छपी है, जिसे कारू यादव ने वायरल कर मुझे बदमनाम करने का प्रयास किया है। वे सभी अखबारों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के खिलाफ प्रेस कौंसिल का दरवाजा खटखटायेंगे। लेकिन वहां भी जाकर क्या करेंगे। सारा मिडिया मिला हुआ है। प्रेस के लोग अगर चाहते हैं कि हम गुंडों, माफियाओं के खिलाफ नही बोले, तो हम नेतागिरी ही छोड देंगे। श्री महतो ने कहा कि कारू यादव के आतंक से तीन पंचायत के लोग दहशत में है, पलायन कर रहे है. कुछ आपराधिक किस्म के नेता कारू जैसे क्रिमनल को निरसा विधायक अरूण चटर्जी, पूर्व विधायक जलेश्वर महतो, ओपी लाल संरक्षण दे रहे हैं। कारू जैसे अपराधिक किस्म के लोगों सहयोग करना समाज के साथ धोखा है। उन्होंने ने जिला प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।