Post by relatedRelated post
बर्मा में मिली 28 हिंदुओं की सामुहिक कब्र, इन्हें रोहिंग्या आतंकियों ने मारा: बर्मा आर्मी
बर्मा की सेना के अनुसार एक सामूहिक कब्र मिली है जो कि हिंदुओं की है. सूचना के अनुसार यहां 28 हिंदुओं को मार कर दफना दिया गया था. यह कब्रगाह देश के रखाइन प्रांत में मिली है.
यह भी पढ़ें: रोहिंग्या मुसलमान को लेकर राजनाथ सिंह का बयान वे लोग शरणार्थी नहीं, अवैध प्रवासी हैं
हिंदुओं को रोहिंग्या मिलिटेंट्स ने मारा
म्यांमार सेना की ओर से दी गयी जानकारी के इन हिंदुओं को रोहिंग्या मिलिटेंट्स ने मारा था. यह खबर तब आयी है जब बर्मा से रोहिंग्या मुसलमानों को निकाले जाने का मुद्दा चारों ओर गरमा हुआ है. रोहिंग्या मुसमानों के संबंध में यूएन में भी चर्चा हो चुकी है. वहीं भारत में यह मसला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है और उन्हें देश में पनाह देने के संबंध में केंद्र ने साफ इंकार कर दिया है.