Post by relatedRelated post
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की दो टीमों ने मंगलवार को राज्य के दो प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीअो) को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. रांची एसीबी की टीम ने धनबाद के बाघमारा के बीडीअो गिरजानंद किस्कु को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. वह राजगंज निवासी राजेश मुंशी से रिश्वत ले रहे थे. राजेश मुंशा राजगंज क्षेत्र के मुखिया के पति है. उन्होंने एसीबी से शिकायत की थी कि बीडीअो के द्वारा एक काम के सिलसिले में रिश्वत की मांग की जा रही है. जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद एसीबी ने एक टीम का गठन कर अाज धनबाद भेजा था. एसीबी की एक दूसरी टीम ने बोकारो के नावाडीह के बीडीअो अरुण उरांव को भी रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. अरुण उरांव चालक से 35 हजार रुपया घूस ले रहे थे.
Share on:
WhatsApp