Post by relatedRelated post
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ताओ के हंगामे के चलते बुधवार को कचहरी पहुंचे प्रेमी युगल की शादी नहीं हो सकी. युवती को बुर्का पहनाकर लाया गया था.
पुलिस निरीक्षक धीरज ने बताया, ‘‘युगल को बड़ी मुश्किल से भीड़ से निकालकर कंकरखेड़ा थाने लाया गया. युवती बीए पास है और वह हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली है. शामली का रहने वाला युवक दूसरे संप्रदाय का है, जो निजी कंपनी में नौकरी करता है.’’
शादी के लिए जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
बजरंग दल के प्रांत संयोजक बलराज डूंगर कार्यकर्ताओं के साथ कचहरी पहुंचे और आरोप लगाया कि हिंदू लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी कराई जा रही है. कार्यकर्ताओं ने लड़की को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की.
नगर पुलिस अधीक्षक मानसिंह चौहान ने बताया, ‘‘अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि लड़की ने धर्म परिवर्तन नहीं किया है. दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी करने आए थे. युवती के परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद वे मेरठ पहुंचे.’’ परिजनों ने बताया कि शादाब उर्फ सद्दाम हुसैन के खिलाफ उन्होंने फरीदाबाद में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने देर रात ही युगल को पुलिस हिरासत में फरीदाबाद भेज दिया.