धनबाद झारखंड संत अंथोनी उच्च विद्यालय, धनबाद में पूर्ववर्ती छात्र संगठन की ओर से रविवार को विद्यालय में गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मियों को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष मिल्टन पार्थसारथी ने की. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इसके बाद द ब्लैक पर्ल्स धनबाद की टीम ने एक से बढ़कर एक मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. आनंद सुमन ने सुख के सब साथी दुःख में न कोई… गीत गाया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीआइएसएफ के डीआइजी यूके सरकार ने गुरु शिष्य परंपरा पर प्रकाश डाला. साथ ही कहा कि आजकल बच्चे जिस तरहफेस बुक और व्हाट्सएप्प का गलत उपयोग कर रहे हैं, इसे रोकने की जरूरत है. ताकि देश का भविष्य सुरक्षित हो सके. आप सभी इसी तरह शिक्षा को बढ़ावा देते हुए समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. सिंफर निदेशक पीके सिंह ने कहा कि गुरु का स्थान हमारे जीवन में सबसे ऊपर है. रेलवे के सीनियर डीपीओ उज्जवल आनंद ने संगठन को शिक्षा के साथ-साथ समाज के विकास में योगदान देने की अपील की. कहा कि मुझे विश्वास है न केवल शिक्षा बल्कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ कर संगठन समाज के नवनिर्माण में सहयोग करेगा. आइएमए के राज्य अध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि हमें हमेशा अपने गुरु का आदर करना चाहिए. संगठन को समाज के उत्थान एवं शिक्षा के विकास के लिए लगातार प्रयास करना चाहिए. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ मीना श्रीवास्तव ने कहा कि माता-पिता हमें जन्म देते हैं, पर गुरु हमें जीवन जीना सिखाते हैं. हमें गुरु शिष्य परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करने की जरूरत है. फादर अल्तमस कुजूर ने विद्यालय की उपलब्धियां गिनायी. कहा कि गरीब बच्चों की पढ़ाई में समाज सहयोग करे. विद्यालय की शिक्षिका रीना श्रीवास्तव ने कहा कि जिन बच्चों को अंगुली पकड़ कर चलना सिखाया, वो बच्चे आज हमें सम्मानित कर रहे है. यह पल हम सभी शिक्षकों के जीवन में यादगार रहेगा. संगठन के अध्यक्ष मिल्टन पार्थसारथी ने कहा कि जल्द ही संगठन का निबंधन करा लिया जायेगा और हम समाज के उत्थान में अपना बेहतर देने का प्रयास करेंगे. समाज के जरूरत मंद तबके तक पहुंच कर शिक्षा का अलख जगाने की कोशिश करेंगे.
जो हुए सम्मानित : फादर अमातुश कुजूर, एम इना एसी, रजनी एक्का, अनुराधा, अलोका रानी रॉय, शिलियन डाडेल, पुष्पा सालो, स्नेहलता राजेल, पूनम कुमारी, आशा दास, संतोष कुमार, मनोज कुमार, सरयुग महतो, रीना श्रीवास्तव, अनिल साव, फरहत, एचएल दास, मारग्रेट एक्का, रबीश कुमार, कुमारी वीणा, फादर चार्ल्स, राजेंद्र जेस, अलबर्टिना जालजो, सुशीला मिंज, राम कुमार मंडल, गोविंद समद, जैक्लीन, डायना, हुमा, करुणा लकड़ा, सुसाना मिस, सबीना, इसाक बारला, संतोष आदि.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more