Post by relatedRelated post
बिना लाइसेंस के एक ठेका कंपनी बीसीसीएल में काम कर रही है. ठेका कंपनी द्वारा नियमों को ताक पर रख कर ठेका मजदूरों को नगद भुगतान किया जा रहा है.
यह गड़बड़ियां अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान सामने आयी. वार्ता में सहायक श्रमायुक्त, बाघमारा के एसडीपीओ, एलइओ (केंद्रीय) तथा बीसीसीएल के अधिकारी शामिल थे. वार्ता में जेके सर्विसेस के कामगारों की समस्या पर चर्चा के दौरान खुलासा हुआ कि इस कंपनी को बीसीसीएल द्वारा ठेका नहीं दिया गया है. बल्कि बीसीसीएल ने एल एंड टी को ठेका दिया था. एल एंड टी ने जेके सर्विसेस को पेटी पर काम दिया गया. जेके सर्विसेस के पास काम करने का कोई लाइसेंस भी नहीं है. कंपनी के प्रतिनिधि ने भी कहा कि उनलोगों के पास कोई लाइसेंस नहीं है. पाया गया कि जेके सर्विसेस द्वारा मजदूरों की राशि बकाया रख कर उन्हें बगैर पूर्व सूचना के काम से हटा दिया गया. मजदूरों को पहले कंपनी द्वारा नगद राशि का भुगतान किया जाता था. जबकि नियमत: कंपनी को पावना का भुगतान मजदूरों के बैंक खाता में करना है. एसडीएम ने एलइओ से स्थल निरीक्षण कर दोषी कांट्रैक्टर पर कार्रवाई करने का आग्रह किया. साथ ही मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए अग्रतर कार्रवाई करने को कहा.