कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को पश्चिम बंगाल में सभा करने से रोक दिया गया. श्री मुंडा बीच रास्ते से ही लौट गये. अर्जुन मुंडा संवाददाताओं से कहा कि बंगाल की सरकार जिस तरह से काम कर रही है, वह लोकतंत्र के लिए खतरा है.
भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से बंगाल की सरकार घबरा गयी है. इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है. उन्होंने कहा कि जिस रास्ते पर ममता बनर्जी की सरकार चल रही है, वह उन्हें राजनीतिक रूप से मिटा देगा. कार्यक्रम को अनुमति नहीं देने के प्रशासन और सरकार के फैसले से आक्रोशित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पार्टी को इस पूरे घटनाक्रम से अवगत करायेंगे. उन्होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. ममता बनर्जी हठधर्मिता की राजनीति कर रही हैं. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए गुंडागर्दी हो रही है. किसी भी राज्य में इतनी बुरी दशा नहीं है, जितनी बंगाल में है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी राजनीतिक दलों को इसके खिलाफ खड़े होना चाहिए.
बंगाल सरकार ने योगी आदित्यनाथ को वहां जाने की इजाजत नहीं दी. बांकुड़ा की उनकी सभा को रद्द करना पड़ा, लेकिन पुरुलिया में झारखंड की मदद से योगी आदित्यनाथ की सभा हुई. श्री सिंह ने बताया कि पुरुलिया की सभा के लिए योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर की पड़ोसी राज्य झारखंड में लैंडिंग हुई और वहां से श्री योगी पुरुलिया पहुंचे.
श्री सिंह ने बताया कि योगी आदित्यनाथ की सभा में 60 से 70 हजार का विशाल जनसमूह जुटा था. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को खतरे में बताने वाली ममता बनर्जी का यह कृत्य बताता है कि वह किस तरह से पश्चिम बंगाल में तानाशाही स्थापित करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने वामदलों की तानाशाही के तमाम रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसके लिए पश्चिम बंगाल की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.