मुंबई. के एलफिन्सटन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को फुट ओवर ब्रिज पर अचानक भगदड़ मच गयी. इस घटना में 27 लोगों की मौत हो गयी है. सीएनएन की खबर के मुताबिक मरने वालोंं की संख्या अौर बढ़ सकती है. घटना में 50 से अधिक लोग घायल हो गए है. समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक मरने वालोंं अौर घायलोंं की संख्या बढ़ सकती है. जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 10.15 बजे की है. छुट्टी की वजह से स्टेशन पर भीड़ बहुत अधिक थी. घटना के वक्त सेंट्रल लाइन के परेल स्टेशन और वेस्टर्न रेल लाइन के एलफिंस्टन स्टेशन को जोड़ने वाली फुट ब्रिज पर बहुत भीड़ थी. तभी अचानक बारिश होने लगी. जिस कारण फुट ब्रिज पर भीड़ बढ़ने लगी. बारिश की वजह से कोई भी फुट ब्रिज पर से उतरने को तैयार नहीं था. जिस कारण कुछ देर बाद ही फुट ब्रिज पर धक्का मुक्की होने लगी. अौर फिर भगदड़ मच गयी. उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनोंं से मुंबई में जबरदस्त बारिश हो रही है.
रेलिंग टूट कर गिरा, जिससे लोग हताहत हुए
नवभारत टाईम्स ने प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से खबर दी है कि शॉर्ट सर्किट होने के डर की वजह से अचानक से स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी. भगदड़ की वजह से फुट ओवर ब्रिज की रेलिंग टूटकर गिर गई, जिससे यह दुर्घटना हो गई. प्रत्यक्षदर्शियोंं ने बताया कि 40 से 45 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हादसे की वजह से वेस्टर्न रेलवे सेवा प्रभावित हो गई है. मौके पर पहुंचे प्रशासन ने घायलों को केईएम अस्पताल में भर्ती कराया.