Post by relatedRelated post
कतरास:धर्माबांध ओपी क्षेत्र के तेतुलिया मैदान में शनिवार की दोपहर समय आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच देख रहे तीन लोगों की मौत ठनका गिरने से हो गयी। मृतको में आकाश भुइयां (17), गोपी भुइयां (19), हासिम उर्फ फंटूश (45) शामिल है। जबकि अन्य तीन गंभीर हालत में है. जिनका निचितपुर क्लीनिक में चल रहा है. घटना की जानकारी होते ही भारी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गये। घटना से पूरे तेतुलिया में मातम पसर गया है.
Share on:
WhatsApp