एसआरपी को शो कॉज
पुलिस मैनुअल व सरकारी आदेश के उल्लंघन का आरोप
धनबाद. आइजी सुमन गुप्ता ने फिर धनबाद रेलमंडल के पांच थानेदारों का तबादला रद्द कर दिया है. आइजी ने संबंधित अफसरों को पूर्व के स्थान पर पदस्थापना का आदेश दिया है. इसके आलोक में एसआरपी एचपी जनार्दनन ने आदेश जारी कर सभी अफसरों को पूर्व के स्थान पर योगदान करवा दिया है.
सुप्रीम कोर्ट व मैनुअल का दिया हवाला
आइजी ने एसआरपी द्वारा सुप्रीम कोर्ट व सरकार के आदेश और पुलिस मैनुअल का उल्लंघन कर तय अवधि से पूर्व इंस्पेक्टर, दारोगा, जमादार समेत अन्य पुलिसकर्मियों का अकारण तबादला करने पर कड़ी आपत्ति जतायी है. उन्होंने एसआरपी द्वारा बार-बार नियमों की अनदेखी कर तबादला करने को संदिग्ध आचरण का द्योतक माना है. कहा है कि नियमानुसार समय से पूर्व किसी पुलिस अफसर का तबादला नहीं करना है. अगर प्रशानिक दृष्टिकोण से तबादला जरूरी है तो उसकी अनुमति लेनी होगी. आइजी ने एसआरपी द्वारा 17 व 21 अगस्त को किये गये तबादला को निरस्त कर दिया है.
एसआरपी के खिलाफ भेजी रिपोर्ट
आइजी ने एसआरपी के खिलाफ पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भी भेजी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एसआरपी ने पूर्व में भी इसी तरह 30 इंस्पेक्टर, एसआई, एएसआइ सहित लगभग 90 हवालदार सिपाही का तबादला किया था. उसे भी आइजी ने रद्द कर दिया था. एसआरपी ने 10 अगस्त को तबादला किया था और 11 अगस्त को आइजी ने इसे रद्द कर दिया.
अब आना होगा वापस
पांच थाना प्रभारी का तबादला 17 व 21 अगस्त को किया गया था. इसमें कतरास थाना प्रभारी सूर्यदेव सिंह को साहेबगंज थाना प्रभारी, साहेबगंज के थाना प्रभारी को भोजुडीह प्रभारी, पाथरडीह थाना प्रभारी पुअनि खिष्टोफर बैजून मुर्मू को जेएसआइ धनबाद जीआरपी, धनबाद जीआरपी एएसआइ सुरेश राम को गिरिडीह पीपी प्रभारी, धनबाद जीआरपी एएसआई जावेद खान को पाथरडीह थाना प्रभारी बनाया गया था. इसमें सुरेश राम, जावेद खान ने अपना योगदान भी दे दिया था, लेकिन अब उन्हें फिर से अपने पूर्व के स्थान पर आना होगा.