Post by relatedRelated post
-
December 19, 2022
स्व. बिनोद बिहारी महतो की 31वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
-
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
धनबाद: बैंक मोड़ पुलिस ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के सरगना फहीम खान के भांजों की खोज में बुधवार की रात वासेपुर में छापामारी की. फहीम के भांजें घर पर नहीं मिले. बैंक मोड़ थानेदार शमीम अहमद खान के नेतृत्व में की गयी छापामारी में भूली ओपी समेत तीन वाहनों से पुलिस पहुंची थी.
पुलिस कमरमकदुमी रोड स्थित फहीम के भांजों की आवास के बार काफी देर तक खड़ी रही. पुलिस किवाड़ पिटती रही लेकिन कोई खोल नहीं रहा था. घर से महिलाएं आवाज देकर कह रही थी की कोई पुरुष सदस्य नहीं है. पुलिस दरवाजा तोड़ने के लिए गैस कटर भी लेकर गयी थी. पुलिस सख्ती के बाद घर की महिलाओं ने दरवाजा खोला. पुलिस को पता चल गया कि फहीम के भांजे गोपी खान, बंटी खान, प्रिंस खान व गॉडवीन खान घर पर नहीं है. चारों अभी धनबाद से बाहर हैं. पड़ोस के लोगों ने भी पुलिस को यही सूचना दी. पुलिस चारों को थाना में हाजिर कराने की बात कह लौट आयी.
बैक मोड़ थानेदार शमीम अहमद खान ने कहा कि गोपी, गॉडवीन, बंटी व प्रिंस आदतन अपराधी है. पुलिस चारों को खोज करने गयी थी. चारों कहां रहते हैं, क्या करते हैं यह पता करना है. पुलिस जब चाहे तब चारों को खोज सकती है. पुलिस फहीम खान से जुड़े लोगों पर भी नजर रख रही है. वासेपुर के लोग चैन से रहना चाहते हैं. खलल डालने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा.