पप्पू पाचक गोलीकांड
पप्पू पाचक गोलीकांड में गैंगस्टर फहीम खान का भतीजा चिकू खान रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. नाटकीय ढंग से बैंक मोड़ थानेदार शमीम अहमद खान ने पुलिस बल के साथ वासेपुर कमर मकदुमी रोड स्थित उसके घर में छापामारी की. चिकू को बुलाकर पुलिस वाहन पर बैठा लिया गया. पप्पू पाचक गोलीकांड में फहीम खान, शेर खान, इकबाल खान व चिकू खान के नामजद है. पप्पू की पत्नी शमा परवीन ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. फहीम का भाई शेर खान 27 जून की रात गिरफ्तार किया गया था. वह जेल में है. मामले में इकबाल व चिकू भूमिगत चल रहा था. रहमतगंज निवासी जमीन कारोबारी पप्पू पाचक ने मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर में होश में आने के बाद बयान दिया है कि जेल में बंद फहीम के साथ जमीन करोबारी रशीद महाजन ने साजिश रचकर हमला करवाया है. फहीम के भाई शेर खान, सानू खान, बेटे इकबाल खान, रज्जन खान व भतीजे चिकू खान पर जान मारने की नीयत से गोली मारने का आरोप लगाया है. सानू व रज्जन का नाम पप्पू के बयान के बाद आया है. शेर व सानू की पत्नी पुलिस अफसरों को आवेदन देकर अपने-अपने पति को निर्दोष बता रही है. मामले की सीआइडी जांच की मांग कर रही है.
रशीद महाजन की ओर से बैंक मोड़ थाना में पहले ही लिखित शिकायत की गयी थी कि गोलीकांड में उसे फंसाया जा सकता है. इधर, पप्पू के परिजन मामले में पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप लगा रहे हैं. पप्पू की पत्नी समेत घर की अन्य महिलाओं ने शनिवार को मीडियाकर्मियों के समक्ष फहीम एंड कंपनी की कारगुजारी की पोल खोलते हुए सुरक्षा की मांग की थी. महिलाओं का कहना था कि पुलिस शिथिल रही और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं की तो वे लोग आत्मदाह कर लेंगी. इसके बाद पुलिस आज रेस हुई और चिकू को धर दबोचा.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more