Post by relatedRelated post
बच्चे को साथ लेकर चलती ट्रेन के आगे कूदा प्रेमी युगल, तीनों की मौत
कौशाम्बी जिले के पूरामुफ्ती क्षेत्र में आज एक प्रेमी युगल ने पांच वर्षीय बच्चे के साथ ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली.
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मनौरी रेलवे स्टेशन के पास आज एक युवक, युवती तथा एक बच्चे के शव रेलवे लाइन पर पाये गये. उनकी शिनाख्त जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के भखन्दा गाँव निवासी भोला पासी (35), संगीता (30) तथा उसके बच्चे आशीष कुमार (पांच) के रूप में हुई है.
जांच जारी, आत्महत्या का शक
संगीता विवाहित थी और आशीष उसका बेटा था. संगीता का भोला के साथ प्रेम प्रसंग था. सूत्रों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. मामले की जांच की जा रही है और शवों को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिये राजकीय रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया है.