मेयर ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र : जांच कर दोषियों पर करें कार्रवाई
धनबाद
प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के संकेत मिले हैं. योजना का लाभ दिलाने के नाम पर कमीशनखोरी हुई है. कई लाभुकों ने इसकी लिखित शिकायत की है. मंगलवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने इस बाबत नगर आयुक्त को पत्र लिखकर मामले की जांच करने का आदेश दिया. मेयर ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की तीन बार समीक्षा की गयी. योजना के प्रथम फेज का काम 2016 दिसंबर तक खत्म हो जाना चाहिए था, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण आज तक लाभुकों के एकाउंट में पैसा नहीं डाला गया.
प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति पर एक नजर
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वैसे लोगों, जिनकी अपनी जमीन है, को आवास बनाकर देना है. लाभुकों को चार चरण में 2.25 लाख रुपया का अनुदान सरकार देती है. वर्ष 2015-16 में 539 लाभुकों का चयन किया गया. 530 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि दी गयी. 440 लाभुकों को दूसरी किस्त व 349 लाभुकों को तीसरी किस्त की राशि दी गयी. मात्र 50 लाभुकों को ही चौथी किस्त की राशि दी गयी. जबकि यह फेज दिसंबर 2016 तक खत्म हो जाना चाहिए था. इसी तरह वर्ष 2016-17 में 1050 लाभुकों का चयन किया गया. 943 लाभुकों को प्रथम किस्त, 540 लाभुकों को द्वितीय किस्त व 201 लाभुकों को तीसरी किस्त दी गयी. चौथी किस्त अब तक किसी लाभुक को नहीं दी गयी. वर्ष 2017-18 में 1905 लाभुकों का चयन किया गया. 195 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि दी गयी. इसके बाद आगे प्रक्रिया नहीं बढ़ी.