धनबाद:झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन मार्केटिंग डिसीप्लीन गाइड लाइन (एमडीजी) के खिलाफ संघर्ष करेगा. एसोसिएशन की जेनरल बॉडी मीटिंग 14 अक्तूबर को रांची में होगी. मार्केटिंग डिसीप्लीन गाइड लाइन (एमडीजी) पर चर्चा कर सरकार की तुगलकी गाइड लाइन के खिलाफ लड़ाई लड़ी जायेगी. एसोसिएशन की धनबाद में बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि ऑयल कंपनियों को सरकार नुकसान पहुंचा रही है और प्राइवेट कंपनियों को लाभ. सरकार ने एमडीजी गाइड लाइन जारी की है.गाइड लाइन के तहत जिस पेट्रोल पंप का टॉयलेट साफ-सुधरा नहीं होगा, उस पेट्रोल पंप पर 25-30 हजार रुपये जुर्माना का प्रावधान किया गया है. पंप में जलापूर्ति की व्यवस्था नहीं होने पर जुर्माना, नॉजल सहित दस बिंदुओं पर कड़े प्रावधान लाये गये हैं. कर्मचारियों को केंद्रीय वेतनमान के तहत भुगतान का आदेश दिया गया है. जबकि हम पेट्रोल पंप संचालक राज्य सरकार के श्रम कानून के आधार पर कर्मचारियों को वेतन देते हैं. सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ 14 को बैठक बुलायी गयी है. लिहाजा आगे की लड़ाई झारखंड पेट्रोलियम एसोसिएशन अपने स्तर से लड़ेगा. बैठक में अध्यक्ष महासचिव शरत दुदानी , कोलफिल्ड पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष माधव सिंह, महासचिव संजीव राणा, प्राण सिंह सहित दर्जनों पंप संचालक मौजूद थे.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more