चालाक लोमड़ी की तरह चाल चल रही है सरकार
नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया है कि सरकार अल्पसंख्यक समुदाय को टारगेट कर रही है. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण बिल, गौ हत्या, गौ रक्षा और विकास के नाम पर सरकार एक-एक कर चालाक लोमड़ी की तरह चाल चल रही है. झामुमो के केंद्रीय समिति की बैठक के बाद वे पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. हेमंत ने कहा कि बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा हुई और राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी नेताओं ने अपने विचार रखे. फैसला लिया गया है कि भू- अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ झामुमो राज्यपाल से मिलेगा. उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल पड़ोसी राज्य ओडिशा और बंगाल में भी भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन हो सकता है. इसलिए झारखंड के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में आदिवासियों के हित में वृहत आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी.
अल्पसंख्यकों को टॉरगेट कर रही है सरकार
हेमंत सोरेन ने कहा कि रांची में कई योजनाओं का शिलान्यास करने के लिए भाजपा ने उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू को बुलाया है. इन्हीं योजनाओं में से एक है कांटाटोली फ्लाई ओवर. उन्होंने कहा कि पूरी रांची में सबसे चौड़ी सड़क कांटाटोली में ही है. वहां जाम वाहनों के कारण नहीं ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही की वजह से लगता है. हेमंत ने कहा कि सरकार इसलिए कांटाटोली पर पड़ी हुई है, क्योंकि वहां अल्पसंख्यकों की आबादी ज्यादा है. मुस्लिम और ईसाई धर्मावलंबी उस क्षेत्र में ज्यादा हैं इसलिए उन्हें प्रभावित करने के लिए यह फ्लाई ओवर बनाया जा रहा है.
टैक्स बढ़ा रहे, सुविधाएं कुछ देते नहीं
हेमंत सोरेन ने कहा कि बैठक में पार्टी के नेताओं ने नगर निगर विकास विभाग की मनमानी का भी मुद्दा उठाया. नेताओं ने होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि का विरोध किया है. हेमंत ने कहा सरकार लगातार टैक्स बढ़ाती जा रही है, लेकिन जनता को सुविधाएं नहीं दी जा रही है. थोड़ी सी बारिश में राजधानी का क्या हाल हो जाता है यह किसी से छिपा नहीं है.