असली पुलिस की वर्दी में अपराधियों ने लूटा 54 हजार
मांडू में टमाटर व्यवसाई के मुंशी से 54 हजार की लूट
नकली नोट की जांच करने मंगलवार की देर शाम असली पुलिस के भेष में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस की वर्दी पहन कर अपराधी सड़क पर उतरे, उन्होंने जांच भी किया और मौका देख लूटपाट कर चलते बने. यह कहानी कोई मेट्रो सिटी या किसी फिल्म की नहीं है बल्कि रामगढ़ जिला के मांडू थाना क्षेत्र स्थित दूधी नदी के पास की है. पुलिस वाले जब तक समझ कर कुछ कर पाते तब तक पुलिस की वर्दी पहने हुए अपराधी लूटपाट कर फरार हो गये.
क्या है मामला
घटना के संबंध में बातया गया है कि जमशेदपुर के टमाटर व्यवसायी के मुंशी मुन्ना कुमार पिकअप वैन से टमाटर बेचकर हजारीबाग से जमशेदपुर लौट रहा था. इसी क्रम में मांडू थाना क्षेत्र के दूधी नदी के पास ऑल्टो कार पर सवार पुलिस की वर्दी में अपराधियों ने पिकअप वैन को रोका. पुलिस वर्दी में अपराधियों ने मुन्ना कुमार से कहा कि तुम नकली नोट का धंधा करते हो. इतना कह कर अपराधी पिकअप वैन की तलाशी लेने लगे. तलाशी के दौरान उन्हें गाड़ी से 54 हजार नगद मिला. जसे देख पुलिस की भेष में अपराधियों ने कहा कि ये नकली नोट है, इसे लेकर कहां जा रहे हो. असके बाद अपराधियों ने मुन्ना को पिकअप वैन लेकर कुजू थाना चलने को कहा. अपराधी अपनी गाड़ी आल्टो में बैठ गये और मुन्ना को अपनी पिकअप वैन में पीछे-पीछे थाना आने को कहा. इसके बाद अपराधी ऑल्टो लेकर आगे-आगे चलने लगे. इसी बिच मांडू प्रखंड मुख्यालय के निकट से ऑल्टो को घुमाकर हजारीबाग की ओर भाग निकले. पीड़ित मुन्ना ने पूरी कहानी मांडू थाना पहुंचकर पुलिस को सुनायी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट यी है.