हजारीबाग के पी.टी.सी. मैदान में झारखण्ड पुलिस अकादमी द्वारा आयोजित प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों, काराधीक्षकों तथा प्रोबेशन पदाधिकारियों के पारण परेड को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा ने कहा कि देश और राज्य की प्रगति में पुलिस की भूमिका अहम है। पुलिस और खाकी वर्दी राष्ट्रप्रेम और स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने कहा आप सभी के प्रशिक्षण पे हमें नाज है। आने वाले दिनों में राज्य और पुलिस महकमें को एक नई ऊँचाई पर ले जाने में आप सभी का योगदान महत्वपूर्ण साबित होगा। मुख्य सचिव ने कहा कि यह प्रशिक्षण आप सभी के जीवन में आने वाली हर चुनौतियों से निपटने में मददगार होगा। प्रशिक्षण के दौरान आप सभी को हर जरूरी बातें समझा दी जाती हैं ताकि अपने कर्तव्य स्थल पर अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान आपकों कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। राज्य के पुलिस को सशक्त प्रभावी और आधुनिक करने हेतु वर्तमान सरकार प्रतिबध और कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि भय मुक्त और समरस समाज के निर्माण में पुलिस की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर कुल 70 प्रशिक्षुओं ने कानून, देश, राज्य और समाज की सुरक्षा की शपथ ली।
पुलिस महानिदेशक दिनेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज का दिन हजारीबाग के साथ-साथ पूरे राज्य के लिए स्वर्णिम दिन है। उन्होंने कहा कि आप की चमक पूरे झारखण्ड को रौशन करेगी। आप सभी अपने-अपने कर्तव्य पर जाने के लिए तैयार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण आने वाले दिनों के चुनौतियों से आपको निपटने में मदद करेगा। डीजीपी ने कहा कि आप हर तरह से सक्षम हो चुके हैं, कर्तव्य के दौरान कई नकारात्मक शक्त्यिों से निपटने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि हम सभी जनता के सेवक हैं, हमें जनता का मालिक बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।