Post by relatedRelated post
मुंबई: एमपीएल के डिप्टी सीइओ पुरुषोत्तम ठाकुर को कंपनी का नया सीइओ बनाया गया है. श्री ठाकुर एमपीएल में एक मार्च 2016 को बतौर डिप्टी सीइओ योगदान दिया था. इससे पूर्व वह टाटा स्टील व टाटा पावर में कई पदों पर कार्य कर चुके हैं. बीआइटी मेसरा से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग किये श्री ठाकुर मोतिहारी के रहने वाले हैं.
Share on:
WhatsApp