अगले माह होगी प्रबंध पर्षद की बैठक
उत्तरी छोटानागपुर की आयुक्त वंदना डाडेल ने बुधवार को जेआरडीए के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यहां चल रहे कार्यों की जानकारी ली. बाद में बेलगढ़िया टाउनशिप का निरीक्षण भी किया.
आयुक्त ने बताया कि आज उन्होंने पदाधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैैठक की है. सितंबर में प्रबंध पर्षद की बैठक होगी, जिसके बाद अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को शिफ्ट करने सहित बजट पर भी विस्तृत चर्चा की जायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी भी कीमत पर किसी की जान-माल की क्षति नहीं होने देगी. उन्होंने बताया कि अभी तक 2206 लोगों का बेलगढ़िया में पुनर्वास हो चुका है. 992 आवास बने हुए हैं, वहां ज्यादा खतरनाक क्षेत्र वालों को अविलंब शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने माना कि पुनर्वास की गति थोड़ी धीमी है लेकिन इसमें तेजी लायी जायेगी. जेआरडीए के पदाधिकारियों ने उन्हें बताया कि बीसीसीएल को जितना सहयोग करना चाहिए, उतना सहयोग नहीं कर रहा है. प्रभावित लोगों की सूची मांगी जा रही है, लेकिन बीसीसीएल उपलब्ध नहीं करा पा रहा है. इसलिए पुनर्वास में थोड़ी दिक्कत आ रही है.
आयुक्त के साथ बैठक में उपायुक्त ए दोड्डे, एडीएम (विधि-व्यवस्था) राकेश दुबे, जेआरडीए के आरएंडआर कृष्ण कुमार, मुख्य प्रबंधक सुनील दलेला समेत बीसीसीएल के फायनेंस एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.