जिन लोगों के आवास आवंटन हुए वे नहीं जाना चाहते बेलगढ़िया.
आरएसपी कॉलेज और माडा के जलागार के लिए जगह का चयन करने को कहा.
992 आवासों में शिफ्ट करने के लिए तेजी से करें कार्रवाई
धनबाद.
झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार ( जेआरडीए ) की गुरुवार को उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीसी ने पुनर्वास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने आरएसएसपी कॉलेज के लिए झरिया विधान सभा क्षेत्र में ही जमीन चिन्हित करने को भी बीसीसीएल और कॉलेज प्रबंधन को कहा .
बैठक में बीसीसीएल के जीएम को डीसी ने कहा कि कोयला सेक्रेटी को आपलोगों ने आश्वासन दिया था कि संवदेननशील जगहों की सूची जल्द से जल्द दें देंगे लेकिन अभी तक आपलोगों ने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि कभी कोल सेक्रेटी झारखंड आ सकते हैं इसलिए जल्द से जल्द संवदेनशील जगहों एवं पीड़ित परिवारों की सूची बनाकर दें ताकि 992 आवासों में उन्हें शिफ्ट किया जा सके. जेआरडीए के पदाधिकारियों ने कहा कि जिन 98 लोगों को बेलगढ़िया में शिफ्ट करने के लिए आवास आवंटित किये गये थे, उनमें से कुछ ही लोग गये जबकि बाकी के लोग अभी तक शिफ्ट नहीं किये. इस पर डीसी ने कहा कि उन्हें समझायें कि वहां रहने पर उनकी जान माल को खतरा है, उसके बाद उन्हें शिफ्ट करने के लिए प्रेरित करें.
आरएसपी कॉलेज के शिफ्ट करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी बेलगढ़िया में अस्थायी तौर पर शिफ्ट करें लेकिन स्थायी तौर पर वहां नहीं खोला जा सकता क्यों कि दोनों दो विधान सभा क्षेत्र में पड़ता है. कहा कि इसके लिए बीसीसीएल को जमीन चिन्हित करनी होगी, कॉलेज प्रबंधन और बीसीसीएल प्रबंधन दोनों आपस में समन्वय स्थापित कर इसे तुरंत करें. इसी तरह जलागार के लिए माडा प्रबंधन और बीसीसीएल दोनों मिलकर जमीन तलाशें, दोनों काम में जेआरडीए कुछ नहीं करेगा. बेलगढ़िया में 992 आवासों के लिए राजपूत बस्ती, केंदुआ सहित अन्य जगहों के अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अविलंब शिफ्ट करने को कहा.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more