पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को दीपावली और छठ महापर्व से पहले शनिवार को 3769 करोड़ रुपये की सौगात दी. पीएम ने अगले पांच वर्षों में बिहार को विकसित राज्य बनाने के संकल्प के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े 3031 करोड़ रुपये के चार एवं राजधानी के लिए 738.04 करोड़ रुपये की चार सीवरेज परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
जदयू व भाजपा गठबंधन की नई सरकार के गठन के बाद पटना में पीएम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए दो साल पहले बिहार के विकास के लिए किए गए वादों में से 53 हजार करोड़ की जारी योजनाओं का उल्लेख किया. शेष योजनाओं को पूरा करने का भी भरोसा दिया.
प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर बिहार के विकास के लिए सभी प्रयास करेगी. राजद प्रमुख लालू प्रसाद का नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री ने सड़कों के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनकी सोच देश को पीछे ले जाने की है. वे कहते थे कि सड़कें गरीबों के लिए नहीं होती. इस पर मोटरकार वाले ही चलते हैं. प्रधानमंत्री ने बिहार सरकार के कामों की भरपूर सराहना की. उन्होंने कहा कि जब कोई सांसद उनसे मिलते हैं तो अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कें बनाने की मांग करते हैं.
प्रधानमंत्री ने बिहार में सामाजिक समीकरण को भी साधने का प्रयास किया. भगवान परशुराम और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को याद किया और दलितों के महापुरुष बाबा चौहरमल की धरती का अभिनन्दन किया. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की तारीफ करते हुए उन्हें आधुनिक बिहार का निर्माता बताया।
पीएम मोदी ने मोकामा में मंच पर पहुंचने के बाद जब मगही में लोगों से पूछा कि कइसन हो मोकामा के लोग, तोहरा परनाम. हम धन्य हो गेलियो. मगही में पीएम का यह भाषण सुनकर तालियों की गड़गड़हाट से सभा स्थल मोदी-मोदी से गूंज उठा. उन्होंने कहा कि पूरा देश दीपावली की तैयारी कर रहा है और यहां छठ की तैयारी हो रही है. सबको दीपावली और छठ की बधाई.
इससे पहले पीएम मोदी दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर राज्यपाल सतपाल मलिक, सीएम नीतीश कुमार व पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनबाज हुसैन समेत अन्य ने पीएम का स्वागत किया.
एयरपोर्ट से पीएम सीधे पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए पटना साइंस कॉलेज में आयोजित सभा स्थल पहुंचे. यहां भी पीएम का भव्य स्वागत किया गया.