राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘बापू’ को नमन किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा ‘ बापू को शत-शत नमन, उनके महान विचारों को करोड़ों लोगों को प्रभावित किया है’.
पीएम मोदी ने एक वीडियो भी जारी किया
पीएम मोदी ने इसके साथ ही एक वीडियो भी जारी किया. इस वीडियो में राष्ट्रपिता बापू के विभिन्न चित्रों पर पीएम मोदी की आवाज दी गई है. प्रधानमंत्री जिसमें कह रहे हैं “2 अक्टूबर को पोरबंदर की धरती पर एक युग का जन्म हुआ था.वे किसी देश की सीमाओं में समाहित होने वाले व्यक्तित्व नहीं थे.वे एक विश्व मानव थे. महात्मा गांधी आज भी दुनिया के लिए उतने ही प्रासंगिक है जितने वह अपने जीवनकाल में थे.”
महात्मा गांधी प्रकृति के साथ संवाद करना सिखाते थे: पीएम
वीडियो संदेश में आगे पीएम मोदी कहते हैं”महात्मा गांधी ने जो विचार दिए अपने जीवन की कसौटी पर कसकर दिए. महात्मा गांधी प्रकृति के साथ संवाद करना सिखाते थे. प्रकृति के साथ संघर्ष करना उनको मंजूर नहीं था. मानव जीवन को आतंकवाद से मुक्त करना है तो भी महात्मा गांधी के मार्ग से ही मुक्त किया जा सकता है.”
लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्मदिन आज
आज (2 अक्टूबर) महात्मा गांधी की जयंती देश भर में मनाई जाएगी. इस मौके पर स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा. इस कार्यक्रम को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इसके अलावा आज देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्मदिन है. पीएम मोदी ने शास्त्री जी को भी नमन किया.