पिस्टल और कारतसू के साथ श्रीवास्तव गिरोह के दो शुटर गिरफ्तार, व्यवसायी के अपहरण की थी योजना
सिवान से बुलाए गए थे शूटर, दो अन्य फरार, एक मोटरसाइकिल बरामद, निर्मल महतो पार्क के समीप से हुई गिरफ्तारी
हजारीबाग : हजारबागों के शहर हजारीबाग में किसी बड़े वारदात को अंजाम देने आए सुशील श्रीवास्तव गिरोह के दो शूटर को सदर पुलिस ने गिरफ्तार की है। निर्मल महतो पार्क के समीप से गिरफ्तार शुटरों के पास से दो नाईन एमएम का अत्याधुनिक पिस्टल व एक रांची नंबर का मोटश्रसाइकिल बरामद किया गया है। गिरफ्तार शुटर
टून टून मिश्रा उर्फ परमार्थी मिश्रा तथा सोनी तिवारी सिवान है। दोनो को श्रीवास्तव गिरोह के दो नंबर की हैसियत रखने वाले अर्मेन्द्र तिवारी सुप्रीमों ने हजारीबाग बुलाया था। यह खुलासा एसपी अनूप बिरथरे ने प्रसे वार्ता कर दी। सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने यह सफलता प्रप्त की है। पूछताछ में शहर के कोयला से जुड़े एक बड़े व्यवसायी व एक अन्य व्यक्ति को अगवा कर बड़ी वारदात को अंजाम देने की इनकी योजना थी। पुलिसिया दबिश में अन्य दो लोग मौके से फरार हो गए है। फरार होने वाले में अर्मेन्द्र तिवारी और एक अन्य है। अपहरण को लेकर ये लोग 21 सितंबर से ही शहर में रहकर रेकी कर रहे थे। पूजा की मेला देखने के दौरान ही व्यवसायी को अगवा करना था। टीम में स्थानीय कुछ लोग भी है, जिसकी तलाश की जा रही है। प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी सदर अवदेश कुमार सिंह, उरीमारी थाना प्रभारी परमानद मेहरा व जिला बल की टीम है। एसपी ने टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है। कहा कि इससे से शहर में एक बड़ी घटना रुक गई।
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more