नई दिल्ली: पनामा पेपर्स में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सहित कई फिल्मी हस्तियों के नाम सामने आ चुके हैं। अब आयकर विभाग इस मामले में जानकारियां हासिल करने में लग गया है। जिन लोगों के नाम सामने आ चुके हैं, उनके बारे में फिलहाल जानकारी जुटाने के लिए विभाग ने एक उच्च स्तर के अफसर को ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड भी भेजा दिया है। एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक पनामा पेपर्स से जुड़े 33 लोगों के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग मुकदमा दायर कर चुका है, वहीं अन्य लोगों के खिलाफ फिलहाल जांच-पड़ताल की जा रही है। इस मामले से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि, “इस विषय में किसी भी तरह की कोई नर्मी नहीं बरती जाएगी। हम बहुत तेजी में दूसरे लोगों से जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।” इस मुद्दे पर जब बिग बी के खिलाफ हो रही जांच के बारे में सवाल किए गए तो इस पर अधिकारी का कहना था कि, “बच्चन ने कहा था कि पनामा पेपर्स की किसी भी फर्म से उनका कोई संबंध नहीं है। इस पर हम सीधी जांच शुरु नहीं कर सकते हैं। हमें इसके लिए और भी सूचनाएं हासिल करनी होगी।” उन्होंने कहा, “इस मामले में आगे की जानकारी जुटाने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स के अधिकारी ब्रिटिश वर्जिन को आईलैंड भेजा जा चुका है। सिर्फ इतना ही कई बाकी देशों से भी जानकारियां हासिल करने की कोशिश जारी है। इसी के बाद पता लगाया जाएगा कि कानून का उल्लघंन हुआ भी है या नहीं।” गौरतलब है कि इस विवाद में अमिताभ के अलावा उनकी बहु ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम भी शामिल है। हालांकि महानायक ने इन आरोपों से साफ इंकार कर दिया है। दस्तावेजों के मुताबिक बिग बी और ऐश इन कंपनियों के साथ डायरेक्टर के तौर पर जुड़े हुए थे। लेकिन अमिताभ ने दावा किया है कि वह इसके डायरेक्टर नहीं है।
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more