Post by relatedRelated post
पाकुड़ एसपी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल पर अपराधियों के हमले में बाल-बाल बच गये. घटना अमड़ापाड़ा के पैनम कोल लिंक रोड की है जहां अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 2 कारबाइन, 4 पिस्टल और 15 कारतूस बरामद हुआ है.
कोयला-पत्थर माफिया पर शक
सूत्रों के मुताबिक एसपी पर हमले में कोयला व पत्थर का अवैध कारोबार में शामिल लोगों का हाथ हो सकता है. पाकुड़ पुलिस ने हाल में पत्थर माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की है. इस वजह से तस्करी के जरीये बंग्लादेश तक कोयला व पत्थर पहुंचाने वाले माफिया में हड़कंप है. वैसे यह भी कहा जा रहा है एसपी को भटकाने के उद्देश्य से भी पुलिस पर फायरिंग की गयी. ताकि पुलिस जहां जाना चाह रही थी, वहां ना जा सके.
Share on:
WhatsApp