Post by relatedRelated post
जेल में बंद अन्नाद्रमुक नेता वी के शशिकला को अपने बीमार पति से मिलने के लिए आज पांच दिन का पैरोल मिल गया है. कर्नाटक के जेल अधिकारियों ने उनके पैरोल को मंजूरी दी है.
शशिकला ने 15 दिन का पैरोल मांगा था, लेकिन पांच दिन का मिला
जेल अधिकारियों के अनुसार शशिकला ने 15 दिन का पैरोल मांगा था, लेकिन उन्हें सिर्फ पांच दिन का पैरोल मिला है. शशिकला के पति लीवर और किडनी प्रतिरोपण के निए फिलहाल चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती हैं.
खारिज हो गया था पहला आवेदन
गौरतलब है कि जरूरी दस्तावजे जमा नहीं करने पर तीन अक्तूबर को शशिकला का पहला आवेदन खारिज हो गया था. इसके बाद उन्होंने दूसरा आवेदन दिया था.
जेल परिसर के बाहर शशिकला के करीब 1,000 समर्थक थे एकत्र
उनके आज दोपहर चेन्नई रवाना होने की संभावना है. जेल परिसर के बाहर शशिकला के वकील कृष्णप्पन ने संवाददाताओं को बताया कि अन्नाद्रमुक नेता के पैरोल का हलफनामा तमिलनाडु से राज्यसभा के सदस्य नवीन कृष्णन ने दिया. उन्होंने कहा, 1,000 रुपये का मुचलका जमा कर दिया गया है. जेल परिसर के बाहर शशिकला के करीब 1,000 समर्थक एकत्र थे.