Post by relatedRelated post
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में चपरा थानाक्षेत्र के एक इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को एक बस से 88200 डॉलर नकद मिला है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी भाषा को बताया कि शुक्रवार को एक गुप्त सूचना मिली थी. जिसके अाधार पर बीएसएफ के जवानों ने बस को पकड़ा और उसकी तालाशी ली. तालाशी के दौरान बस से करीब 57 लाख रुपये नकद बरामद किया गया. रुपये एक लावारिस बैग में रखा था. यह रकम 100-100 डॉलर के नोटों की सूरत में थी. उन्होंने बताया कि जब्त नोट तेहट्टा के सीमाशुल्क अधीक्षक शेखर कुमार दास को सौंप दिये गये हैं. इस मामले में सात लोग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
Share on:
WhatsApp