धनबाद: पप्पू पाचक गोलीकांड में नामजद गैंगस्टर फहीम खान के भाई सानो खान को बैंक मोड़ पुलिस ने शनिवार की शाम वासेपुर से गिरफ्तार कर लिया. सानो से बैंक मोड़ थाना में थानेदार शमीम अहमद खान समेत अन्य पुलिस अफसर पूछताछ कर रहे हैं. थाना के आसपास बड़ी संख्या में गैंग्स के समर्थक जुटे हुए थे.
पुलिस इस मामले में फहीम के भाई शेर खान व भतीजा चिकू खान को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. दोनों के खिलाफ पुलिस चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है. पप्पू पाचक गोलीकांड में फहीम खान, शेर खान, इकबाल खान व चिकू खान के खिलाफ केस दर्ज है. मिशन में इलाजरत पप्पू ने होश में आने पर बयान दिया था कि जेल में बंद फहीम के साथ जमीन करोबारी रशीद महाजन ने साजिश रचकर हमला करवाया है. फहीम के भाई शेर खान, सानो खान, बेटे इकबाल खान, रज्जन खान व भतीजा चिकू खान पर जान मारने की नीयत से गोली मारने का आरोप लगाया. इसी आधार पर केस में सानो व रज्जन के साथ रशीद महाजन का भी नाम जुट गया है.
फहीम के बेटे को मिल चुकी है जमानतशेर व सानू की पत्नी पुलिस अफसरों को आवेदन देकर अपने-अपने पति को निर्दोष बता मामले की सीआइडी जांच की मांग कर रही है. रशीद महाजन की ओर से बैंक मोड़ थाना में पहले ही लिखित शिकायत की गयी थी कि गोलीकांड में उसे फंसाया जा सकता है. आरोप है कि राशिद से पैसे की मांग की जा रही थी. पुलिस दबिश के कारण फहीम के बेटे व भाई भूमिगत रह रहे थे. पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी. सुलहनामा के आधार पर मामले में नामजद फहीम के बेटे इकबाल को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. पप्पू के परिजन पलटे भाजों पर लगाये गोली मरवाने का आरोप
गोपी का आरोप फहीम के इशारे पर उसे फंसाने की कोशिश
गैंग्स ऑफ वासेपुर:मामा व भांजा गुट में बढ़ी तल्खी! दोनों गुट में शह मात का खेल, पप्पू गोलीकांड में दो को जेल भेजकर उलझन में पुलिस, शूटर किसका यह पता लगाना चुनौती
धनबाद: गैंग्स ऑफ वासेपुर में फहीम खान (मामा) व गोपी खान (भांजा) गुट में तल्खी बढ़ गयी है. पप्पू पाचक गोलीकांड में फहीम एंड कंपनी के नामजद किये जाने के बाद मामा व भांजा के विवाद खुलकर सामने आ रहा है. पुलिस के समक्ष दोनों गुट एक दूसरे के खिलाफ शिकायत करते रहे. दोनों गुट में शह मात का खेल चल रहा है.दोनों एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में लिखित देते रहे हैं. पप्पू गोलीकांड को लेकर दोनों खुलकर सामने आ गये हैं.
ताजा विवाद में पप्पू गोलीकांड में पूर्व के बयान से परिजन पलट गये हैं. पप्पू के भाई मिस्टर खान की अोर से एसएसपी समेत अन्य पुलिस अफसरों को आवेदन देकर आरोप लगाया गया है कि गोपी खान ने गोली चलवायी थी. गोपी ने झांसा देकर फहीम व परिजनों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. गोपी ने फोन कर धमकी दिया था कि मेरे (गोपी) के खिलाफ केस करने पर पूरे परिवार को जान मार देंगे. गोपी खान, प्रिंस खान, अजर खान ने योजनाबद्ध् तरीके से मेरे भाई को जाने मारने के लिए गोली मरवायी थी. पहले से ही भाई को कहा जा रहा था कि फहीम ने मरवाने के लिे शूटर मंगवाया है. गोपी खान अपना साम्राज्य कायम करना के लिए गोलीकांड करायी है. ये लोग भाई व मेरी हत्या कराना चाहते हैं. पुलिस से जानमाल की रक्षा की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गयी है. मिस्टर का दावा है कि गोलीकांड में प्रत्यक्षदर्शी गवाह भी मिल गया है. कभी भी पुलिस व कोर्ट के समक्ष बयान दिया जा सकता है. मिस्टर व परिजन भी कोर्ट में बयान देने को तैयार हैं. मिस्टर ने कहा है कि घटना को कौन अंजाम दिया है पुलिस खुलासा करें. विवाद हमरारा नहीं पूरे वासेपुर के समाज का है. मेरा भाई तो अभी भी जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहा है.
इधर गोपी खान ने एसएसपी को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि मिस्टर खान द्वारा पप्पू गोलीकांड में पुलिस को दिगभ्रमित करने के लिए गलत अआवेदन दी जा रही है. पुलिस को गुमराह कर फहीम खान के इशारे पर ऐसा कर रहा है. गोपी का आरोप है कि गैंगस्टर फहीम से उसके इशारे पर ऐसा कर रहा है. फहीम का पुराना इतिहांस रहा है कि वह जेल में रहते हुए आपराधिक वारदात को अंजाम दिलवाता है. बाद में पीड़ित पक्ष व सूचक व पैसा व धमकी देकर अपने पक्ष में कर लेता है. गोपी ने कहा है कि पुलिस अनुसंधान सही दिशा में चल रही है. दो आरोपी जेल में है. पुलिस आरोप पत्र भी दाखिल कर चुकी है. मिस्टर खान मनगढ़ंत कहानी बनाकर मामले में सही आरोपी को बचाने की कोशिश कर रहा है. गोपी ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, आइजी, डीआइजी को भी आवेदन भेजा है.
उल्लेखनी है कि पप्पू पाचक को 25 जून को गोली मारी गयी थी. पप्पू को पांच गोली थी. एक माह से ज्यादा समय तक वह दुर्गापुर मिशन हॉस्पीटल में इलाजरत रहा. इलाज में लगभग 19 लाख खर्च हो चुके हैं. पप्पू की पत्नी की ओर से जेल में बंद फहीम उसके भाई शेर खान, बेटे इकबाल व भतीजा चिकू के खिलाफ केस दर्ज करायी गयी थी. बाद में प्पू ने पुलिस को दिये गये बयान में पत्नी के बयान के समर्थन करते हुए फहीम के बेटे रज्जन के साथ भाई सानो व जमीन कारोबारी राशिद महाजन का भी नाम जोड़ दिया.