पप्पू पाचक गोलीकांड : गैंगस्टर फहीम का भाई सानो खान गिरफ्तार
धनबाद बैंक मोड़ पुलिस ने पप्पू पाचक गोलीकांड में गैंगस्टर फहीम खान के भाई सानो खान को रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में धनबाद जेल भेज दिया गया. पुलिस की ओर से कोर्ट को बताया गया कि सानो केस का नन एफआइआर अभियुक्त हैं. जख्मी पप्पू ने पुलिस को दिये बयान में सानो का नाम लिया है. सानो के खिलाफ गोलीकांड में संलिप्तता के साक्ष्य हैं. बैंक मोड़ पुलिस ने सानो को शनिवार की शाम गिरफ्तार किया था. इंस्पेक्टर सह थानेदार शमीम अहमद खान के साथ पुलिस टीम सानो को पकड़ने गयी थी.
फहीम से पैसे लेकर फंसाने का आरोप
धनबाद: गोपी खान के करीबी अजहर ने आरोप लगाया है कि पप्पू गोलीकांड में फहीम खान से लाखों रुपये लेकर मिस्टर खान ने फहीम एंड कंपनी से समझौता किया है. फहीम खान के इशारे पर उसे व गोपी को फंसाने की साजिश की जा रही है. पुलिस में झूठी शिकायत की जा रही है. पप्पू गोलीकांड में पुलिस अनुसंधान सही दिशा में चल रही है.
अजहर ने वासेपुर में रविवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि मिस्टर ने पप्पू के इलाज में उससे मदद के लिए डेढ़ लाख रुपये लिये थे. अब केस में फंसाकर और पैसा एेंठना चाहता है. मिस्टर ने पुलिस को झूठी शिकायत लिखित दिया है कि वह ओर गोपी खान उसे कहा था कि फहीम ने पप्पू को गोली मरवायी थी. शूटर का नाम बताने की बात भी गलत है. किसी तरह की धमकी देने व गलत केस करवाने की बात बेबुनियाद है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और सही बात उजागर हो रही है