Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
धनबाद के बरवाअडडा क्षेत्र में एक महिला समेत दो बच्चों की हत्या.
धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी बड़ाजमुआ में तीन अक्तूबर की रात अपनी पत्नी अनुपमा देवी (28 वर्ष), पुत्र अभय कुमार (दो वर्ष) एवं पुत्री आभा कुमारी (तीन वर्ष) की गला रेत कर हत्या करने के आरोपी भैरवनाथ शर्मा ने जहर खा ली है. गंभीर अवस्था में भैरव को शनिवार को बीजीएच बोकारो में भरती कराया गया है. भैरवर अहले सुबह अपने पैतृक निवास पुडरू–चंदनकियारी में ही जहर खा लिया. परिजनों व ग्रामीणों ने उसे बोकारो जेनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) में भर्ती कराया है. इसका आइसीयू में इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार वह खतरे से बाहर है. भैरव अपने गांव पुडरू में जहर खाने के बाद सुसाइड नोट में लिखा है कि पत्नी अनुपमा, बेटे अभय एवं बेटी आभा की हत्या मैंने अपने हाथों की है. इसमें मेरे माता–पिता एवं परिजन दोषी नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि पत्नी व बच्चों की हत्या के बाद भैरव भाग कर रांची में छिपा था. रांची से वह जगह-जगह घूमता रहा. भैरव अहले सुबह ही बोकारो पहुंचा था. पत्नी व बच्चों की हत्या के मामले में ससुराल वालों ने भैरवनाथ शर्मा, उसके पिता राजेंद्र प्रसाद दसौंधी एवं मां गायत्री देवी पर बरवाअड्डा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.