Post by relatedRelated post
बहरागोड़ा में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. बारसोल थाना के कुमारडूबी गांव में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार शाम आग लग गयी जिसमें 8 लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने की सूचना है. हालांकी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंच चुकी है.
लगातार हो रहे धमाके
फैक्ट्री में आग इतनी भीषण लगी कि फैक्ट्री का तीन मंजिला इमारत ध्वस्त हो गया. मौके पर लगातार विस्फोट हो रहा है. आग ने आसपास के कई घरों को भी अपने चपेट में ले लिया. मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. घटना की सूचना मिलने के बाद विधायक कुणाल षाडंगी समेत इलाके के कई जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी पहुंच चुके हैं. आशंका जतायी जा रही है कि मरने वालों और घायलों की संख्या और बढ़ सकती है.
अवैध तरीके से चल रहा था पटाखा फैक्ट्री
बताया जा रहा है कि जिस पटाखा फैक्ट्री में आग लगी है. फैक्ट्री से लगी आग आसपास के जिन घरों में लगी है. उनके घरों का एलपीजी सिलेंडर फटने से आग और बढ़ता जा रहा है. इलाके के लोग दहशत में हैं.