Post by relatedRelated post
पटना जंक्शन के प्लैटफॉर्म आठ पर पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस के डब्बों में आग लग गयी. इंजन के बाद वाली तीन बोगियां में आग लग गयी. आग लगने से इंजन के ठीक बाद वाला डिब्बा जल कर पूरी तरह खाक हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रेन पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर खड़ी थी इसी दौरान आग लग गयी. आग के कारणों का पता नहीं चला है. कुछ कर्मी इसे शरारती तत्वों द्वारा आग लगाने की भी बात कह रहे हैं. आग से स्लीपर क्लास की तीन, चार व पांच नंबर की बोगी जल गई.
सुबह 6:10 पर पटना से रांची के लिए रवाना होती है ट्रेन
ट्रेन सुबह 6:10 पर पटना से रांची के लिए रवाना होती है. आग लगने के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी. रेल कर्मियों व दमकल कर्मियों ने आनन-फानन में आग पर काबू पा पाया.
सप्तक्रांति एक्सप्रेस में भी लगी थी आग
इससे पहले शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन स्थित यार्ड के लाइन नंबर 14 पर साफ-सफाई के दौरान शॉर्ट सर्किट से सप्तक्रांति एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई थी. स्लीपर क्लास की दो बोगियां जलकर पूरी तरह खाक हो गईं थी. यार्ड में चारों ओर धुआं भर गया. मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों व दमकल कर्मियों ने आनन-फानन आग बुझाई. तब तक रेलवे को काफी नुकसान हो गया. आग को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं.