Post by relatedRelated post
-
December 19, 2022
स्व. बिनोद बिहारी महतो की 31वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
-
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
जंगल में मिला अधजला शव
दुर्गापूजा मनाने परिवार समेत कोलकाता से आये थे गांव
धनबाद: अष्टमी के दिन मार्निंग वाक पर निकले डीवीसी के रिटायर्ड अ्फसर नारायण चंद्र सरकार (73) की हत्या कर दी गयी है. नारायण का शव पंचेत ओपी क्षेत्र के नेपुरा जंगल में अधजला अवस्था में बरामद किया गया है. नेपुरा निवासी नारायण चंद्र सरकार इस वर्ष भी कोलकाता से दुर्गापूजा मनाने पूरे परिवार के साथ षष्टी के दिन पैतृक गांव नेपुरा पहुंचे थे. वह डीवीसी पंचेत में भू-संपदा पदाधिकारी थे. नारायण 28 सितंबर की सुबह साढ़े आठ बजे टहलने के लिए घर से निकले थे. काफी देर तक नहीं लौटने पर उनके परिजनों ने आसपास के क्षेत्र में खोजबीन की. पता नहीं चलने पर छोटे पुत्र प्रेमनाथ सरकार ने पंचेत ओपी में पिता के लापता होने की लिखित शिकायत की.
नेपुरा जंगल के समीप के खेतों में सिंचाई कर रहे ग्रामीणों को रविवार की सुबह जंगल से दुर्गंध आती मिली. लोग जंगल की तरफ गये तो वहां अधजला शव पड़ा था. शव की पहचान कर लोगों ने नारायण चंद्र सरकार के परिजन को जानकारी दी. मौके पर पंचेत समेत कई थानों की पुलिस पहुंची. बीसीसीएल मुख्यालय से सीआइएसएफ का खोजी कुत्ता मंगाया गया लेकिन कुछ पता नहीं चला.