Post by relatedRelated post
दुकानदार को झांसा देकर शूटर ने कॉल करने के लिए मांगा था मोबाइल
सरायढेला पुलिस ने शुक्रवार को धनबाद स्टेशन रोड से पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या प्रकरण में प्रयुक्त मोबाइल को जब्त कर लिया. हत्याकांड के शूटर सतीश उर्फ चंदन ने दुकानदार को झांसा देकर 19 मार्च को मोबाइल मांग कर फोन किया था. फोन पंकज सिंह को किया गया था. अपने मोबाइल की बैट्री डाउन होने की बात कह मोबाइल से कॉल की गयी थी. संबंधित दुकान से चंदन ने खाने के सामान भी खरीदे थे. सरायढेला पुलिस द्वारा पंकज सिंह का मोबाइल कॉल डिटेल्स निकालने में स्टेशन रोड के दुकानदार के मोबाइल से कॉल की बात सामने आयी थी. पुलिस जांच में इस बात की पुष्टि हो गयी थी. सरायढेला थानेदार सह कांड के आइओ निरंजन तिवारी ने शुक्रवार को स्टेशन रोड जाकर दुकानदार को मोबाइल सौंपने को कहा. दुकानदार ने पुलिस को मोबाइल दे दिया है. शूटर चंदन ने पुलिस पूछताछ में भी खुलासा किया था कि स्टेशन रोड की दुकानदार को झांसा देकर उसने मोबाइल से पंकज को कॉल किया था. पंकज ने उसे ऑटो पकड़ कर स्टील गेट आने को कहा था. नीरज की हत्या के लिए पंकज सिंह ने शूटर हायर किया था. शूटर अमन, कुर्बान अली उर्फ सोनू व सागर को पकंज के कहने पर डब्लू मिश्रा ने कुसुम विहार किराये के मकान में ठहराया था.