संदेश ! हमारी सोच, आपकी पहचान !
संदेश ! हमारी सोच, आपकी पहचान !
08 Jun 2023 5:44 PM
BREAKING NEWS
ticket title
18 से 25 दिसंबर, श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ
स्व. बिनोद बिहारी महतो की 31वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
धनबाद : उपायुक्त ने की शिक्षा व कल्याण विभाग की समीक्षा
धनबाद में दो अतिरिक्त कोविड अस्पताल को मिली मंजूरी, पीएमसीएच कैथ लैब में दो सौ बेड का होगा कोविड केयर सेंटर
सांसद पुत्र के चालक की कोरोना से मौत, 24 घंटे में दो मौत से मचा हड़कंप
बेरमो से हॉट स्पॉट बने जामाडोबा तक पहुंचा कोरोना ! चार दिन में मिले 34 कोविड पॉजिटीव
विधायक-पूर्व मेयर की लड़ाई की भेंट चढ़ी 400 करोड़ की योजना
वाट्सएप पर ही पुलिसकर्मियों की समस्या हो जाएगी हल, एसएसपी ने जारी किया नंबर
CBSE की 10वीं और 12वीं परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे
डीजल मूल्यवृद्धि का असर कहां,कितना,किस स्तरपर,किस रूप में पड़ेगा- पढ़े रिपोर्ट

नीरज हत्याकांड : अब यूपी का वांटेड संतोष उर्फ नामवर की तलाश

Post by relatedRelated post

अब यूपी का वांटेड संतोष उर्फ नामवर की तलाश
पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्याकांड में प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से शामिल 11 लोगों पर कानूनी शिकंजा कस चुका है. 10 लोग जेल में हैं. अब यूपी के मोस्ट वांटेंड संतोष उर्फ नामवर की तलाश पुलिस को है. संतोष पर हत्या की योजना के दौरान पंकज व अन्य के साथ रहने और तथ्यों की सूचना देने का आरोप है. संतोष को काफी दिनों से यूपी पुलिस खोज रही है. संतोष व पंकज को यूपी के माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी का करीबी बताया जाता है. दोनों झरिया विधायक संजीव सिंह के साथ रहते थे. पुलिस के पास इसके पुख्ता सबूत हैं.

लेकिन पुलिस संतोष के पता-ठिकाना का सत्यापन नहीं कर पा रही है. धनबाद पुलिस ने यूपी पुलिस से संतोष के बारे में मदद मांगी है. पुलिस पूछताछ में विधायक कह चुके हैं कि वह संतोष के बारे में नहीं जानते हैं. पंकज के बारे में भी प्रारंभ में पुलिस को आरोपी पक्ष से सही जानकारी नहीं मिल पायी थी. एक-एक कर शूटरों के गिरफ्त में आने के बाद पंकज के ठिकाने का पता पुलिस को चला. सुल्तानपुर जेल में बंद पंकज सिंह के साथ पुलिस मिर्जापुर जेल में बंद रिंकू सिंह को भी नीरज हत्याकांड में प्रोडक्शन वारंट पर धनबाद लायेगी. रिंकू के खिलाफ मिर्जापुर जेल में धनबाद कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लगा दिया गया है. पंकज के खिलाफ भी पुलिस कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर सुल्तानपुर जेल में जमा करायेगी. पहले चरण में पुलिस पंकज से पूछताछ करेगी.

मुन्ना बजरंगी से जुड़ा है पंकज
यूपी में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी से जुड़ा पंकज झरिया विधायक संजीव के साथ रहता था. पंकज को विधायक के पास रंजय सिंह (जिसकी हत्या हो चुकी है) लाया था. पंकज के कहने पर ही मिर्जापुर जेल में बंद अपराधी रिंकू सिंह ने उसका शूटरों से संपर्क कराया था. रिंकू के कहने पर अमन ने पंकज से संपर्क किया था. पंकज ने लाखों रुपये सुपारी का लालच देकर अमन को धनबाद बुलाया था. पुलिस का आरोप है कि विधायक का खास पंकज की प्लानिंग से नीरज की हत्या करायी गयी. अभी तक चारों शूटरों ने प्रत्यक्ष रूप से विधायक संजीव सिंह से संपर्क होने व विधायक का नाम नहीं लिया है. शूटरों ने पुलिस को बताया है कि पंकज कहता था कि विधायक जी से बात हो गयी है.

डब्लू ने दिलाया था किराये का मकान
डब्लू मिश्रा उर्फ डब्लू गिरि उर्फ मृत्युंजय गिरि उर्फ बाबा ने सीएफआरआइ के रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर राम अह्लाद राय के कुसुम विहार स्थित मकान को शूटरों को किराये पर दिलवाया था. डब्लू ने अपना नाम मुन्ना बताया था. इसी मकान में शूटर अमन, शिबू, सोनू व चंदन ठहरे थे. चारों शूटरों ने अपना असली नाम नहीं बताया था. इसी मकान में पंकज ने बारी-बारी से शूटरों को बुलाकर एक दूसरे पहचान करायी थी. चार पिस्टल व दो बाइक उपलब्ध कराये. नीरज की हत्या को अंजाम देकर शूटर 21 मार्च शाम किराये की मकान में ताला बंद कर भाग निकले. हत्या में प्रयुक्त दोनों बाइक जीटी रोड गोविंदपुर में एक बैंक के समीप छोड़ दी थी. हत्या में प्रयुक्त हथियार पंकज सिंह को लौटाकर बंगाल के रास्ते सभी भाग गये. पंकज ने लाखों रुपये की जगह चारों शूटरों को खाने-पीने व राह खर्च ही दिया था.
कब कहां गिरफ्तारी हुई

विधायक के करीबी जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह, निजी बॉडी गार्ड धनजी सिंह, अनुसेवक संजय सिंह को पुलिस ने 26 मार्च को ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन 28 मार्च को तीनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की गयी. तीनों को नीरज हत्याकांड में 29 मार्च को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा गया. मामले में पिंटू एफआइआर तथा संजय व धनजी नन एफआइआर अभियुक्त बने.
शूटर अमन सिंह : छई मई को मिर्जापुर में, कुर्बान अली उर्फ सोनू-तीन जून को यूपी कैंट स्टेशन, विजय सिंह उर्फ सागर उर्फ शिबू को प्रतापगढ़ में 24 जून को, चंदन सिंह उर्फ रोहित उर्फ सतीश -आठ जुलाई को वाराणसी में कारतूस व गोली के साथ पकड़ा गया था. सोनु यूपी पुलिस का 25 हजार का इनामी भी है. नीरज हत्याकांड में अमन सिंह को आठ मई को, कुर्बान अली को 24जून को, शिबू उर्फ सागर को आठ जुलाई, रोहित उर्फ चंदन सिंह को 23 जुलाई को धनबाद जेल में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. चारों की टीआइ परेड में हत्याकांड के एकमात्र प्रत्यदर्शी गवाह आदित्य राज ने पहचान कर ली है. बाइक की पहचान के साथ टीआइ परेड में जेल में डबलू मिश्रा को मकान मालिक राम अहलाद राय व उनकी पत्नी ने पहचान की.

बिहार, यूपी व झारखंड में हो रही थी पंकज की खोज
पंकज की खोज तीन-तीन राज्यों में हो रही थी. पुलिस बिहार, झारखंड व यूपी में खोज रही थी और पंकज नेपाल में शरण ले रखा था. यूपी पुलिस की तीन-तीन टीमों को पंकज की खोज में लगाया गया था. सुलतानपुर पुलिस भी लगातार पंकज के संबंधियों के यहां दबिश दे रही थी. धनबाद पुलिस चार बार पंकज के घर में छापामारी कर चुकी थी. पंकज के पीछे यूपी के मुन्ना बजरंगी विरोधी अपराधियों का सरगना लगा हुआ था. पुलिस की दबिश व विरोधी गुट की संभावित खतरे से मद्देनजर पंकज को अंतत: कोर्ट की शरण लेनी पड़ी.

धनबाद पुलिस की दबिश के कारण पंकज ने सुलतानपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पंकज के खिलाफ कुर्की वारंट जारी थी. पुलिस शीघ्र ही कुर्की करने वाली थी. लगातार उसकी खोज में यूपी पुलिस के सहयोग से छापामारी की जा रही थी.
मनोज रतन चोथे
एसएसपी धनबाद

ये हैं जेल में
1. अमन सिंह (राजे सुल्तानपुर, काजीपुर जगदीशपुर, जिला अांबेडकर नगर)2. कुर्बान अली उर्फ सोनू (सरैया मुस्तफाबाद, कादीपुर, जिला सुल्तानपुर)
3. विजय सिंह उर्फ शिबू उर्फ सागर सिंह(राज बहादपुर, मामझर झलिया जिला सुल्तानपुर)

4. चंदन सिंह उर्फ रोहित उर्फ सतीश (मधुबनी, बरैया जिला बलिया)(सभी यूपी के सुपारी किलर)
5. संजीव सिंह, विधायक, झरिया (होटवार जेल में)

6. जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह7. धनजी सिंह, संजीव के बॉडी गार्ड 8. संजय सिंह, स्व. रंजय सिंह का अग्रज9. डब्लू मिश्र, विधायक समर्थक
10 विनोद सिंह, रेकी करने वाला

मनोंरजन / फ़ैशन

रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…

Read more

अन्य ख़बरे

Loading…

sandeshnow Video


Contact US @

Email: swebnews@gmail.com

Phone: +9431124138

Address: Dhanbad, Jharkhand

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com