पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में होटवार जेल रांची में बंद भाजपा के झरिया विधायक संजीव सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई गुरुवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सप्तम सत्य प्रकाश की अदालत में हुई. बचाव पक्ष की तरफ से झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता मिलन डे ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों का हवाला देते हुए जोरदार बहस की. अधिवक्ता जावेद ने उन्हें सहयोग किया. अदालत ने अभियोजन की बहस के लिए अगली तिथि 28 अगस्त 17 मुकर्रर कर दी. अभियोजन से लोक अभियोजक टीएन उपाध्याय भी सुनवाई के वक्त मौजूद थे. विदित हो कि 21 मार्च 17 को सरेशाम अपराधियों ने स्टील गेट सरायढेला के समीप घटना को अंजाम दिया था.
पंकज सिंह के विरुद्ध इश्तेहार जारी, रिंकू को रिमांड पर लेने की तैयारी
नीरज सिंह हत्याकांड का मास्टर माइंड यूपी के सुल्तानपुर लभुआ निवासी पंकज कुमार सिंह के खिलाफ गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत ने इश्तेहार जारी करने का आदेश दिया. केस के अनुसंधानकर्ता निरंजन तिवारी ने अावेदन दायर कर इश्तेहार के लिए आग्रह किया था. 10 जून 17 को अदालत ने पंकज के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. गिरफ्तारी वारंट वापस करने के बाद अदालत ने इश्तेहार के लिए आवेदन दिया. पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि पंकज सिंह इस मामले का मास्टर माइंड है. अदालत ने इस मामले में रिंकू को रिमांड करने के लिए प्रोडक्शन वारंट भी जारी करने का आदेश दिया है.
शूटरों और डब्लू मिश्रा का लिया गया फिंगर प्रिंट
कुसुम विहार निवासी मकान मालिक अह्लाद राय की शिकायत पर नीरज सिंह हत्याकांड से संबंधित दर्ज मामले में गुरुवार को केस के आइओ अरविंद कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में आवेदन दायर कर जेल में बंद शूटर अमन सिंह, चंदन सिंह, कुर्बान अली, सागर सिंह व डब्लू मिश्रा के फिंगर प्रिंट लेने के लिए आवेदन किया. अदालत ने न्यायिक दंडाधिकारी अर्पित श्रीवास्तव को जेल में जाकर आरोपितों का फिंगर प्रिंट लेने का निर्देश दिया. श्री श्रीवास्तव ने जेल जाकर बंदी शूटरों व डब्लू मिश्रा का फिंगर प्रिंट अपनी मौजूदगी में लिया. फिंगर प्रिंटों को एफएसएल भेजा जायेगा.
आर्म्स एक्ट में प्रशांत सिंह को मिली बेल
नीरज सिंह हत्याकांड से जुड़े आर्म्स एक्ट के मामले में जेल में बंद प्रशांत सिंह को झारखंड उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी. दूसरी ओर इसी मामले में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश एसके पांडेय ने जेल में बंद मोनू सिंह, प्रशांत सिंह, व अशोक महतो की ओर से दायर डिस्चार्ज पिटीशन पर आदेश की तिथि 29 अगस्त 17 निर्धारित कर दी. विदित हो कि सरायढेला पुलिस ने गश्ती के दौरान छापेमारी कर अवैध हथियार रखने के आरोप में माेनू सिंह, अशोक महतो को गिरफ्तार किया था. बाद में प्रशांत सिंह भी पकड़े गये.
पुलिस पर हमले में ढुलू समेत 47 का सफाई बयान दर्ज
नाजायज मजमा बनाकर पुलिस पर पथराव करने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले की सुनवाई गुरुवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधिश बारह सैयद सलीम फातमी की अदालत में हुई. अदालत में बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो, कैलाश हजारी, राजेश महतो, अहमद खान, राजू शर्मा, तुलसी साव, शत्रुघ्न महतो, लक्ष्मण महतो, बबलू महतो, मदन नापीत, राजन साव, जीतू महतो समेत सैंतालीस आरोपित हाजिर थे. अदालत ने आरोपितों का सफाई बयान दंप्रसं की धारा 313 के तहत दर्ज किया. सभी ने आरोप से इनकार किया. अदालत ने बहस के लिए अगली तिथि 26 अगस्त 17 मुकर्रर कर दी. विदित हो कि चार सितंबर 06 को गोविंदपुर एरिया आॅफिस के समीप आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया था.
पप्पू साव के पिता ने किया डीएसपी समेत तीन पर केस
एना कोलियरी निवासी दीप नारायण साव ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में अपने अधिवक्ता के मार्फत डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नवल शर्मा, धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे व एस एएसआइ के खिलाफ शिकायतवाद संख्या 2494/17 दर्ज कराया. श्री साव ने अपने शिकायतवाद में उपरोक्त आरोपितों के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि 18 अगस्त 17 को मेरा पुत्र पप्पू साव का अपहरण उस वक्त हो गया जब वह फुटबॉल खेलने इंडस्ट्री कोलियरी मैदान गया हुआ था. उसी वक्त उसकी मोटर साइकिल को एक सादे रंग की स्कॉर्पियों ने धक्का मार दिया. जब रात में मेरा छोटा लड़का हरेंद्र साव मोटर साइकिल लाने थाना गया तब पता चला कि पप्पू हाजत में बंद है. विदित हो कि बिहार पुलिस आतंकी फंडिंग के सिलसिले में पप्पू की तलाश में दो दिन पहले ही धनबाद आयी थी. पर वह नहीं मिला.