नीतीश ने तोड़ी चुप्पी कहाः लालू तो मीडिया के डार्लिंग हैं
पटना में राजद की रैली और केंद्र में मंत्रीमंडल के विस्तार के बाद से ही नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू चर्चा के केंद्र में थी. जिसके बाद नीतीश कुमार मीडिया के सामने आए और सभी मामलों को लेकर बड़ा बयान दिया है.
सृजन घोटाले के बारे बोले नीतीश
सृजन घोटाले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जिसके पास जो भी दस्तावेज है वो सीबीआई के दें. उन्होंने कहा कि वो कोर्ट की निगरानी में भी जांच करना को तैयार हैं. कहा- अगर किसी को सीबीआई पर भरोसा नहीं है तो वो कोर्ट जा सकता है. कोर्ट के रास्ते सबके लिए खुले हुए हैं. कहा- जांच ऐसी होनी चाहिए और आरोपी अगर दोषी पाए जाते हैं तो सजा ऐसी हेनी चाहिए कि दोबारा से कोई ऐसा करने की हिम्मत ना करे.
बाढ़ को लेकर बोले नीतीश
सृजन घोटाले के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र ने जो बाढ़ पीड़ितों के लिए 500 करोड़ रुपए मदद की राशि दी है वो अंतिम मदद नहीं है. जरूरत पड़ने पर केंद्र बिहार की और मदद करेगा. नीतीश ने कहा कि बाढ़ राहत पैकेज को लेकर विपक्ष लगातार गलत बयानबाजी कर रहा है. बिना सिर-पैर की बात बोली जा रही है.
नीतीश की मीडिया से अपील
नीतीश कुमार ने तंज कसते हुए मीडिया से अपील की. अपील के दौरान उन्होंने कहा कि जदयू के बारे में मीडिया खुद ही बयानबाजी ना करे. मीडिया पार्टी को लेकर कोई अनुमान ना लगाए. अगर मीडिया को जदयू के बारे कुछ जानना है तो मीडिया मुझसे पूछ ले. नीतीश ने कहा कि मीडिया अनुमान लगाता है जो हर बार गलत निकलता है.
मेरे लिए किया गया अपशब्दों का इस्तेमाल
नीतीश कुमार ने कहा कि हाल के दिनों में बिहार की राजनीति काफी गर्म थी. हर कोई बयानबाजी कर रहा था. इस बीच मेरे लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया. राजनीति में अपशब्दों के लिए कोई जगह नहीं है. ओछी राजनीति करने वालों ने मुझे बारे अनाप-शनाप बोला है. आखिर में नीतीश ने मजाक उड़ाते हुए लालू यादव के बारे कहा कि लालू को मीडिया तो जरूर दिखाएगा. क्योंकि लालू मीडिया के डार्लिंग हैं.