Post by relatedRelated post
-
June 26, 2020
बोकारो: तालाब से 35 वर्षीय युवक का शव बरामद
-
-
-
June 19, 2020
धनबाद जिला योग संघ की ओर से ऑनलाइन योगाभ्यास शुरू
निरसा. निरसा चौक एनएच 2 अंसार मोहल्ला में सोमवार की सुबह लगभग 11:00 बजे बिजली के हाईटेंशन तार गिर जाने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर विधायक अरूप चटर्जी सहित आसपास के कई मुखिया व काफी संख्या में स्थानीय लोग विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया। मृतक युवक का नाम बाबू मजूमदार (21) बताया जा रहा है। बाबू मुगमा सुभाष कॉलोनी का रहने वाला है। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बाबू अपनी मां के साथ निरसा के थापरनगर स्थित काली मंदिर पूजा करने के लिए आ रहा था। तभी यह घटना घटी। निरसा से लेकर बराकर तक करीब आधा दर्जन नर्सिंग होम में उसे भर्ती कराने का प्रयास परिजनों द्वारा किया गया। लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए एक भी नर्सिंग होम संचालक व चिकित्सक उसे भर्ती नहीं लिया। अंत में आस्था अस्पताल बराकर के चिकित्सक डॉक्टर आई एम सिंह ने जांच पड़ताल करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया है। मृतक की मां बहन सहित अन्य का आरोप है कि कुमारधुबी पुल जाम रहने के कारण एवं निरसा क्षेत्र में एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने के कारण उसकी जवान भाई की मौत हो गई । बाबू मजुमदार केके पोलिटेकनिक गोविंदपुर में आईटीआई का छात्र है।