दो गिरफ्तार, घर में घुसकर देख-रेख करने वाली महिला को जान से मारने की धमकी
झरिया: सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनूडीह स्थित लाल बंगला में मासस संस्थापक पूर्व सांसद एके राय के साथ शनिवार की दोपहर तीन असामाजिक तत्वों ने घर में घुस दुर्व्यवहार किया. पूर्व सांसद पिछले कई वर्षों से अस्वस्थ चल रहे हैं. युवकों ने पूर्व सांसद की देखरेख कर रही ललिता देवी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया. महिला को जान से मारने की धमकी भी दी. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे तीनों युवक भाइस से भाग निकले. सुदामडीह पुलिस ने छापामारी कर कामिनी कल्याण केंद्र निवासी संटू सिंह व चासनाला टीनाधौड़ा निवासी रिंकू पटेल को गिरफ्तार कर लिया. सिंदरी डीएसपी प्रमोद केशरी ने गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की. घटना की जानकारी मिलेत ही महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल, निरसा विधायक अरूप चटर्जी समेत अन्य लोग पूर्व सांसद का हालचाल लेने पहुंचे. महापौर व विधायक समेत अन्य लोगों ने घटना की निंदा की है. घटना से लोगों में काफी आक्रोश है.
पूर्व सांसद की देखभाल करने वाली ललिता देवी ने सदामडीङ थाना में मामले में लिखित शिकायत दी है. आरोप है कि प्रमोद सिंह, कामिनी कल्याण केंद्र निवासी संटू सिंह व चासनाला टीना धौड़ा निवासी रिंकू पटेल अचानक आवास पहुंचे. तीनों को श्री राय ने हाथ उठा कर लाल सलाम किया. युवकों ने श्री राय का हाथ को मरोड़ दिया. उन्हें झकझोरने लगा. यह देख खाना बना रही महिला ललिता देवी आयी और विरोध करने लगी. तीनों युवक महिला को भी गालियां देने लगे. महिला बाहर निकल शोर मचाने लगी. बंद कर हल्ला करने लगी. लोगों के जुटने पर तीनों बाइक से भागने लगे. बाइक से भागने लगे. लेकिन लोगों ने प्रमोद सिंह को लोको बाजार ट्रैफिक कॉलोनी के पास पकड़ लिया और पिटाई करने लगे. इसी बीच कार्यक्रम में रहे सबुर गोराईं पहुंचे तो लोगों को पिटाई करने से मना किया और कहा कि पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा. लेकिन इसका फायदा उठा कर प्रमोद सिंह भाग गया. इसी बीच सुदामडीह व पाथरडीह पुलिस पहुंच गयी. सुदामडीह व पाथरडीह पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर संटू व रिंकू को दबोच ली.