विद्यालय समिति की कार्यकारी समिति की 35वीं बैठक दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में उन्होंने कहा कि सभी नवोदय विद्यालयों में सौर उर्जा अपनाए जाने की जरूरत है. उन्होंने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में नवोदय विद्यालय के छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की. विशेष रूप से आइआइटी-जेईई और एनआईआईटी में नवोदय विद्यालय के छात्रों के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की. उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि एनआईआईटी में भाग लेने वाले विद्यालय के 14183 विद्यार्थियों में से 11875 इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए और 7000 से अधिक छात्र पहले ही विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पा चुके है.
छात्रों को सोशल मीडिया से जोड़े
शिक्षा मंत्री ने प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्वेच्छा से छात्रों का मार्गदर्शन करने में एनवीएस के कुछ छात्रों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की. श्री जावड़ेकर ने एनवीएस के पूर्व छात्रों को इस कार्य में जोड़ने के लिए सोशल मीडिया नेटवर्क का इस्तेमाल करने को कहा. उन्होंने कहा, इससे पूर्व छात्रों की स्वैच्छिक भागीदारी का आधार व्यापक होगा और विद्यालयों की प्रगति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने नवोदय विद्यालयों के पूर्व छात्रों से अपील की कि वे स्वेच्छा से बड़े पैमाने पर आगे आएं.
बैठक में यह सभी थे मौजूद
नवोदय विद्यालय समिति की कार्यकारी समिति की 35वीं बैठक में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री श्री उपेंद्र कुशवाहा, स्कूल शिक्षा सचिव श्री अनिल स्वरूप, मानव संसाधन विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार, नवोदय विद्यालय समिति आयुक्त, अन्य सदस्यों और समिति के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.