Post by relatedRelated post
धनबाद. नगदा खान दुर्घटना की 11वीं बरसी पर नगदा पिट कार्यालय स्थित शहीद स्मारक स्थल परिसर में बुधवार को बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा में बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से निदेशक (तकनीकी) देवल गंगोपाध्याय, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर, डीपी पीके महापात्रा, जीएमपी एस चटर्जी, एस कुदादा, पश्चिमी झरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक जेएस महापात्रा, महाप्रबंधक सोमेन चटर्जी, महाप्रबंधक (कार्मिक) उत्तम आइच, डॉ एसके चक्रकर्ती, ए कुमार, यूके सिन्हा, अरविंद कुमार, बीएन मेहता, राजू कुमार, केपी दुसाध, अखिलेश चांद आदि पहुंचे. सभी ने स्मारक स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. मौके पर शहीदों के परिजन भी पहुंचे. उनमें अनार देवी, कुशमारी देवी, आशा देवी, कुशवा देवी, प्रेमचंद साव, सावित्री देवी, चिंतामनी राय, यौवना देवी आदि शामिल थीं. यूनियन की ओर से एटक से विधायक ढुलू महतो, पूर्व विधायक जलेश्वर महतो, सीटू से मानस चटर्जी, प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया, जिप सदस्य संतोष कुमार महतो, आरसीएमएस के भोला राम, सेफ्टी बोर्ड के सदस्य आरपी सिंह, आरके तिवारी, जैनुल अंसारी, देवेंद्र गयाली, मनोहर तिवारी, विद्या प्रकाश पांडेय, बदरूद्दीन अंसारी, अमान अंसारी पहुंचे. छह सितंबर 2006 को रात्रि पाली में नगदा खदान के अंदर जहरीली गैस फैल गयी थी. उसमें 50 मजदूर शहीद हो गये थे.