सीमावर्ती इलाके में चल रहे अभियान की हुई समीक्षा
गिरिडीह. गिरिडीह धनबाद के सीमा पर चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा को लेकर गुरूवार को पुलिस लाइन में दोनों जिले के पुलिस व सीआरपीएफ के पदाधिकारियों ने बैठक की. गिरिडीह एसपी अखिलेश बी वारियर, धनबाद के ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के कमांडेंट प्रदीप सिंह, 154 बटालियन के पदाधिकारियों व एएसपी दीपक कुमार की मौजूदगी में हुई इस बैठक में नक्सल संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. हाल के दिनों में नक्सलियों की गतिविधि की जानकारी शेयर की गयी तो आगे की रणनीति भी बनायी गयी. बताया जाता है कि घंटों चले इस बैठक में नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया. वहीं इन दोनों जिले के अपराधियों के संदर्भ में भी एक दूसरे को जानकारी दी गयी. यहां बता दे कि गिरिडीह जिले का पीरटांङ, खुखुरा, ताराटांङ व निमियाघाट का इलाका धनबाद जिले के टुंडी, मनियाडीह, राजगंज व तोपचांची से सटा हुआ है. यह इलाका पूरी तरह नक्सल प्रभावित है. इन इलाकों में नक्सलियों की गतिविधि आये दिन देखी जाती है. कई दुर्दांत नक्सली भी इन इलाके के रहनेवाले हैं. पारसनाथ की तराई से सटे इन इलाकों में दोनों जिले की पुलिस पिछले कई महिने नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान भी चला रही है. वहीं टुंडी व पीरटांङ के इलाके में कई अपराधी खासकर सङक लुटेरे हैं जो दोनों जिले में वारदात को अंजाम देते हैं.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more