गुमला : नक्सलियों के गढ़ में एसपी के साथ दो सौ पुलिसकर्मी 20 किमी दौड़े, एसपी ने कहा : नक्सल इलाका है, दौड़ेंगे तो फिट रहेंगे, जंगलों में परेशानी नहीं होगी
गुमला के एसपी चंदन कुमार झा के साथ रविवार को दो सौ पुलिस जवान 20 किमी दौड़े. यह दौड़ नक्सली क्षेत्र में काम करने के लिए फिटनेस को लेकर आयोजित था. एसपी के साथ कई पुलिस पदाधिकारी भी पसीना बहाते नजर आये. अवसर था हाफ मैराथन दौड़ का. गुमला के सिलम घाटी स्थित सीआरपीएफ-218 बटालियन कैम्प से लेकर रायडीह थाना तक दस-दस किमी दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ में सहायक पुलिस, सीआरपीएफ के जवान व जिला पुलिस के जवान शामिल थे. टॉप टेन रहने वाले जवानों को एसपी द्वारा प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया गया. मौक पर एएसपी सरोज कुमार, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट मनतोश कुमार, एसडीपीओ भूपेन्द्र प्रसाद राउत, थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी थे.
फीट रहने के लिए आप हर रोज दौड़े : एसपी
एसपी चंदन कुमार झा ने कहा कि शरीर को हम जितना साफ सुथरा व फिट रखेंगे. हम उतना ही स्वस्थ रहेंगे. यह दौड़ सहायक पुलिस के जवानों की शारीरिक क्षमता का परीक्षण है. इससे पहले भी दौड़ हुआ है. जिसमें जवानों को फीट रहने की सलाह दी गयी थी. जबतक आप सभी जवान तन व मन से फीट नहीं हो जाते. मैं आप लोगों को दौड़ाता रहूंगा. अपनी फिटनेस को बनाये रखने के लिए और पुलिस विभाग में लंबे समय तक फीट रहकर काम करने के लिए सभी पुलिस को प्रतिदिन दौड़ लगाना आवश्यक है. गुमला नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. यहां कब आपको लंबे समय तक जंगल में रहना पड़ जाये. कहा नहीं जा सकता. इसलिए अगर आप पहले से शारीरिक रूप से फीट रहेंगे तो आपको कहीं भी कोई परेशानी नहीं होगी.