Post by relatedRelated post
बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र में बोकारो के एसपी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. दुर्घटना में बोकारो एसपी वाइएस रमेश को मामुली चोट लगने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक बोकारो एसपी नक्सल अभियान में शामिल होने के लिए बोकारो से गोमिया जा रहे थे. रास्ते में उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने झुमरा पहाड़ी इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरु किया गया है. जिसकी मोनिटरिंग खुद एसपी कर रहे हैं.
अाइ-10 कार ने पीछे से मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक एसपी बोकारो से गोमिया जा रहे थे. रास्ते में पेटरवार थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा जंगल के पास एक अाइ-10 कार ने एसपी की गाड़ी को पीछे से ठोकर मार दी. जिससे दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है. एसपी को हल्की चोट लगी है.
Share on:
WhatsApp