नक्सलियों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को दी जन अदालत में सजा देने की धमकी
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माअोवादी ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को धमकी दी है. माअोवादियों ने जनता से यह अपील की है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास को जन अदालत में पेश कर सजा दें. माअोवादियों ने इससे संबंधित बैनर गिरिडीह जिला के सरिया थाना क्षेत्र के कोयरीडीह गांव स्थित राजकीय विद्यालय परिसर में गेट में लगाया है. यह स्कूल गिरिडीह मुख्यालय से करीब 60-70 किमी की दूरी पर है. बैनर में माअोवादियों ने मुख्यमंत्री को क्रांतिकारियों का हत्यारा बताया है. बैनर टांगे जाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने वहां पहुंच कर बैनर को हटा दिया है.
युवक-युवतियों को संगठन में अाने की अपील
माअोवादियों ने कई अन्य पोस्टर में माअोवादियों ने इलाके की युवक-युवतियों से अपील किया है. कहा है कि वह संगठन में भरती हों. एक अन्य पोस्टर में लिखा है कि दुनिया के सच्चे क्रांतिकारी माअोवादी की एकता जिंदाबाद. पोस्टर साटे जाने के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
दिसंबर में नक्सलियों को खत्म करने का दावा कर रही सरकार व पुलिस
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास अौर राज्य के डीजीपी लगातार यह दावा कर रहे हैं कि इस साल के अंत दिसंबर तक राज्य से नक्सलियों-उग्रवादियों का खात्मा कर दिया जायेगा. हालांकि मुख्यमंत्री व डीजीपी एेसा पहली बार नहीं कह रहे हैं. सरकार बनने के बाद से (वर्ष 2015 से) मुख्यमंत्री रघुवर दास व डीजीपी डीके पांडेय हर भाषण में छह माह के भीतर नक्सलियों को खत्म करने की बात कहते रहें हैं.
पुलिस के परिवार को दी थी चेतावनी
गिरिडीह में नक्सली लगातार एेसे काम कर रहें हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. मई-जून माह में नक्सलियों ने गिरिडीह के ग्रामीण इलाकों से पुलिस विभाग में काम करने वालों को परिवारों को पत्र भेजा था. जिसमें कहा गया था कि संगठन कभी किसी पुलिसकर्मी के परिवार को नुकसान नहीं पहुंचाती है. लेकिन पुलिस संगठन के परिवार को परेशान करती है. अगर एेसा ही होता रहा तो संगठन भी पुलिस के परिवार के खिलाफ कार्रवाई करेगी.