Post by relatedRelated post
गोमिया प्रखंड के जगेश्वर बिहार थाना अंतर्गत का खखंडा में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण की गोली मारकर बीती रात हत्या कर दी| नक्सलियों ने शव के पास 2 पोस्टर भी छोड़े हैं जिस पर लिखा है कि पुलिस दलाल को चुन चुन कर मौत की सजा दे| ग्रामीण का शव कुंदा पंचायत के ललपनिया नया मोड़ हीरा पथ के बीच का खखंडा में मिला ग्रामीण के अनुसार सीने पर एक और पीठ में दो गोली मारी गई है आशंका जताई जा रही है कि उसे लोगों पहाड़ी पर गोली मारी गई थी उसके बाद उसके शव को सड़क पर लाकर रख दिया गया मृतक के हाथ में रस्सी बंधी हुई थी| मृतक की पत्नी के अनुसार वह मंगलवार को मृतक का नाम राकेश महतो बताया जाता है उसकी पत्नी अनीता देवी आंगनवाड़ी सेविका है
मृतक गोमिया प्रखंड के बड़की पुन्नू पंचायत अंतर्गत फुटकाडीह गांव का रहने वाला था| मृतक की पत्नी के अनुसार वह मंगलवार को घर से यह कह कर निकले थे कि वह ललपनिया जा रहे हैं | बुधवार को वह घर नहीं लौटे तब उनकी तलाश शुरू की गई गुरुवार को उनकी मोटरसाइकिल की दनिया से बरामद हुई| इधर कुछ ग्रामीणों का कहना है कि बीती रात लगभग 9:30 बजे उन लोगों ने गोली की आवाज सुनी थी आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों की संख्या 15 से 20 थी.