Post by relatedRelated post
धनबाद. नकली सोना बेचनेवाला रैकेट के एक सरगना को शुक्रवार को बैंकमोड़ पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. शुक्रवार को रात साढ़े आठ बजे युवक ने न्यू अलंकार ज्वेलर्स(बैंक मोड़) में सोने का प्लेट बेचने आया था. संचालक संजय अग्रवाल को शक हुआ. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस युवक को पकड़ कर थाना ले आयी. पिछले दिनों इसी रैकेट की दो महिला ने जौहरी बाजार में ठगी की थी. सोने की छड़ को बदल कर चार लाख का आभूषण लिया था. जब आभूषण को तोड़ा गया तो छड़ की ऊपरी परत में सोना था और अंदर में तांबा भरा हुआ था. जौहरी बाजार के संचालक ने मामले की शिकायत थाना में की और अन्य ज्वेलर्स को भी मामले की जानकारी दी. जौहरी बाजार से ठगने के बाद दोनों महिलाएं शुक्रवार को बोकारो की सोना चांदी दुकान पहुंची. दोनों महिला को देखते ही संचालक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने के पहले दोनों महिलाएं भाग गयी. उसी रैकेट का एक सरगना धनबाद के न्यू अलंकार ज्वेलर्स में खरीदारी करने पहुंचा और पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इधर, पुलिस के मुताबिक ठगी के आरोप में पकड़ाया युवक ओड़िशा का है. इसके खिलाफ कोलकाता में भी मामला दर्ज है.