Post by relatedRelated post
-
December 19, 2022
स्व. बिनोद बिहारी महतो की 31वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
-
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
विधायक राज सिन्हा मिले केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा.
धनबाद.विधायक राज सिन्हा ने धनबाद में हवाई अड्डा खोलने के लिए केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा से मुलाकात की. श्री सिन्हा ने मंत्री से धनबाद में हवाई अड्डा खोलना क्यों जरूरी है, इस पर विस्तृत रुप से बताया. मंत्री ने आश्वासन दिया कि आप आग्रह पत्र दें, यहां से टेक्निकल टीम जायेगी, जांच के बाद सही रिपोर्ट आयी तो धनबाद में ही हवाई अड्डा बनेगा, पैसे की कोई कमी नहीं है.
विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि पिछली बार आपके निर्देश पर जिला प्रशासन के पदाधिकारी के साथ उन्होंने स्वयं भी बलियापुर प्रखंड में जमीन देखी थी. प्रशासन ने भी रिपोर्ट दी थी कि वहां चार सौ एकड़ जमीन है लेकिन बीच में 70- 80 एकड़ जमीन निजी है, उसे अधिग्रहण कर लिया जायेगा तो जितनी जमीन चाहिए, वह मिल जायेगी. मंत्री ने आश्वासन दिया कि पैसे की कमी नहीं है इसलिए अधिग्रहण की जरूरत होगी तो उसे करने में कोई दिक्कत नहीं है. विधायक ने मंत्री को यहां से बोकारो, दुर्गापुर, आसनसोल और कोलकाता की दूरी भी बतायी. वहां से एनएच से लेकर हर चीज को मोबाइल से लोकेशन की भी जानकारी ली.